Search
Add Listing

सुप्रीम फाउण्डेशन जसवंतगढ़ द्वारा विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिकाओं का निःशुल्क वितरण

श्रीभगवान दर्जी (साण्डवा) - सुप्रीम फाउण्डेशन जसवंतगढ़ द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तालाब दिगारिया (बीदासर) के कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध करवाई गई। अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण संस्था प्रधान बाबुलाल गोदारा एवं फाडाडेशन के शिक्षक दिनेश कुमार की देखरेख में किया गया। संस्था प्रधान गोदारा ने अभ्यास-पुस्तिका उपलब्ध करवाने पर सुप्रीम फाउण्डेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अध्यापक मुकेश कुमार शर्मा, योगेश घोटड, मिलन मिणा, हनुमानाराम गोदारा एवं वेदप्रकाश मौजूद रहे।

 

 

Top News :