
श्रीभगवान दर्जी (साण्डवा) - कस्बे के पीएमश्री लक्ष्मीनारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडवा में शुक्रवार को फाण्उडेशन ने विद्यार्थियो को पाठय सामग्री वितरण की। संस्था प्रधान एच. आर. मेघवाल ने बताया कि सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ के मुख्य ट्रस्टी बजरंग लाल तापड़िया, महावीर प्रसाद तापड़िया , मुख्य समन्वयक श्याम बाबू ,समन्वयक दीपक कौशिक एंव योगेश ने विद्यालय मे कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत 110 विद्यार्थियों को 340 अभ्यास पुस्तिका व काॅपी प्रदान की। इस अवसर पर भवानी शंकर मारू, रामदेवा राम, भंवरलाल पिलानिया, नेमीचंद, गीता मीना, आशुराम, मनीराम, महेंद्र जाट, करणी सिंह, करणी सिंह चैहान, सीता जाखड़, द्रोपती नायक सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने सुप्रीम फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।