नव नियुक्त कर्मी व विद्यार्थियो को कामगार समाज ने किया सम्मानित।
.jpg)
श्रीभगवान दर्जी (साण्डवा) - साण्डवा कस्बे मे शुक्रवाार को कामगार समाज साण्डवा द्वारा नवनियुक्त कर्मी व बोर्ड परीक्षा 2025 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को सम्मानित किया गया। भागीरथ प्रजापत ने बताया कि नव नियुक्त कर्मी अशोक मीणा, उग्रसेन यादव, सुचेता व जिला स्तर पर सम्मानित भवानी शंकर नाई और बोर्ड परीक्षा 2025 मे कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कामगार समाज साण्डवा के प्रभारी सुनील भार्गव, ताराचंद आचार्य, जयचंद माली, प्रेमाराम नायक आदि उपस्थित रहे।