Search
Add Listing

!! जय श्री बालाजी !!

Welcome Kapil Pujari, Salasar

कपिल पुजारी के बारे में ...
कपिल पुजारी का जन्म 7 नवम्बर, 2001 को राजस्थान के सालासर कस्बे के सिद्धपीठ सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी परिवार में श्री आनन्दीलाल पुजारी व श्रीमती पिंकी देवी के घर हुआ। इनकी शिक्षा प्राथमिक से सीनियर तक सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में संचालित गोयनका पब्लिक स्कूल में हुई। जहां इन्होने सन् 2020 में कक्षा 12वीं 90 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की। अब ऑनलाईन बिजनेश एज्युकेशन प्राप्त कर रहे है। साथ - साथ अपने ‘‘होटल शिवानन्द पैलेस सालासर’’ होटल व्यवसाय को सम्भाल रहे है। 

हर सम्भव मदद करना ही जीवन का मुख्य उद्देश्य -
युवा बिजनेश मैन कपिल पुजारी का कहना है कि वे शब्दों से खेलते है, अच्छे शायर है व गानों, समाजसेवा के साथ क्रिकेट के शौकिन है। उन्हें दोस्तो के साथ समय बिताना, घुमना फिरना व परिवार के साथ किमती समय बिताना अच्छा लगता है। कपिल कहते है कि मेरा सौभाग्य है कि  बालाजी महाराज के दर्शन व अपनी मनोकामनाओं के लिए देश के कौने कौने से श्रद्धालु आते है जहां बालाजी महाराज की सेवा कर रहे पुजारी परिवार में मुझो जन्म मिला है। पैसा कमाना और उनको अच्छे कार्यों में खर्च करना व गरीब व असहाय की हर सम्भव मदद करना मुख्य उद्देश्य है। 

About Us

‘‘भूक बड़ी मान की पैसे से ना तोल मुझे।
 
आस मुझे साँच की तारिफों का ना मोल मुझे।।’’ 
                       ... कपिल पुजारी

.................................................................................................

जो भी करो मन लगाकर करो और खुश रहो
कपिल पुजारी के अनुसार जीवन का सार किसी से कुछ लेने और मौज मस्ती में नहीं बल्कि लोगों को कुछ देने, किसी का दुःख दर्द दूर करने और अपना कर्त्तव्य निभाने में है। व्यक्ति जो भी कार्य करें उसे पूरी तरह मन लगाकर करें तभी सफलता कदम चूमती है। व्यक्ति को हमेशा प्रसन्न रहना चाहिये और भगवान का धन्यवाद देना चाहिए कि वह हमें जीवन और जीवन के साथ जुड़ी खुशियां देता है। 

.................................................................................................

होटल शिवानंद पैलेस सालासर के बारे जानने के लिए होटल के लोगो पर क्लिक करें -

  

Contact Us

कपिल पुजारी
पता - बालाजी मंदिर के पास़, सालासर 
गाँव - सालासर
तहसील - सुजानगढ़
जिला - चूरू (राजस्थान)
पिन कोड - 331506
मोबाईल नम्बर - 89494 06754 
ईमेल आईडी - kp9166156521@gmail.com

Connect to our social site accounts

          

 

 

 

 Googel Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Quick Enquiry :

Captcha Value : 5+5

Best Venus

Rajasthanlink.com