शहीद राजेन्द्रसिंह का जीवन परिचय :
शहीद राजेन्द्रसिंह का जन्म 1 जुलाई, 1984 को राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील की राजियासर ग्राम पंचायत के राजियासर मीठा गांव में ही श्री भागीरथसिंह राठौड़ एवं श्रीमती सुप्यार कंवर के घर में हुआ था। इनका विवाह झुंन्झुंनूँ जिले के ग्राम पंचायत बिसनपुरा ग्राम पंचायत के दोरादास गाँव के श्री करणसिंह एवं श्रीमती उच्छव कंवर की पुत्री रूकमेश कंवर के साथ 22 जून, 2004 को हुआ। इनके दो संतान हुई। जिनमें बड़ी संतान पुत्र दीपेन्द्रसिंह का जन्म 10 मार्च, 2007 को व छोटी संतान पुत्री दिव्या कंवर का जन्म 18 अप्रैल, 2009 को हुआ।
सेवाकाल :
परिजनों के अनुसार राजेन्द्रसिंह 24 जनवरी, 2003 को भारतीय थल सेना की सैकण्ड राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे। 30 अगस्त, 2016 को जम्मू के नौसरा में टू राजपूताना के लांस नायक अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में राजेन्द्रसिंह के गले व माथे में गोलियां लगी, जिससे वह शहीद हो गये। इस समय राजेन्द्रसिंह लांस नायक के पद पर कार्यरत थे।
शहीद स्मारक स्थल :
शहीद राजेन्द्रसिंह का शहीद स्मारक स्थल गाँव राजियासर मीठा से हरासर जाने वाले सड़क मार्ग पर गाँव के बाहर की तरफ राजकीय चिकित्साल्य (पीएचसी) के सामने बना हुआ है। यह स्मारक अभिनेश महर्षि रतनगढ़ विधायक निधी कोष से निर्मित है। स्मारक स्थल व उनकी प्रतिमा का अनावरण 30 अगस्त, 2020 को किया गया। श्रीमान प्रेमसिंह बाजौर पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान, श्रीमान् राव करणीसिंह राठौड़ पूर्व न्यायाधिमती राजस्थान हाईकोर्ट, श्रीमान् अभिनेश महर्षि विधायक रतनगढ़, श्रीमान मनोज मेघवाल विधायक सुजानगढ़, श्रीमती मनभरी देवी मेघवाल प्रधान पंचायत समिति सुजानगढ़, पूर्व मंत्री श्रीमान् खेमाराम मेघवाल, श्रीमान् पवनसिंह राठौड़ सरपंच राजियासर, श्रीमान् ठा.सा. भागीरथसिंह राठौड़ शहीद पिता, वीरांगना श्रीमती रूकमेश कंवर, परिवारजन एवं ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थिति में कार्यक्रम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शहीद की याद में कार्यक्रम :
शहीद राजेन्द्रसिंह की स्मृत्ति में रक्तदान शिविर, खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है।
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता :
शहीद राजेन्द्रसिंह के परिवारजन, वीरांगना रूकमेश कंवर का भाई गोतमसिंह, सरपंच पवनसिंह राठौड़ राजियासर मीठा