शहीद गिरधारीलाल ढुकिया का जीवन परिचय :
शहीद गिरधारीलाल ढुकिया का जन्म 1 जनवरी, 1972 को राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील की गुडावड़ी ग्राम पंचायत के गुडावड़ी गांव में ही श्री सुरजाराम ढुकिया एवं श्रीमती कुशली देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत जाजोद के ग्राम जाजोद के हीे श्री विष्णुदत्त पूनियाँ एवं श्रीमती रामकोरी देवी की पुत्री कौशल्या के साथ 3 मई, 1989 को हुआ। इनके 29 जून, 1998 को पुत्र मनीष, 10 अक्टूबर, 1999 को पुत्री प्रियंका व 26 फरवरी, 2001 को पुत्र देवकरण का जन्म हुआ।
सेवाकाल :
परिजनों के अनुसार गिरधारीलाल ढुकिया सन् 1991 में जालंधर पंजाब में 147 वाहिनी, के.रि.पु.बल (सीआरपीएफ) में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे। 27 सितम्बर, 2002 को सोनार का पूरा, थाना - माधम, जिला - बढ़गाम, जम्मू कश्मीर में 144 वाहिनी, के.रि.पु.बल (सीआरपीएफ) में सिपाही के पद पर लड़ाई के दौरान मुठभेड़ में वीरतापूर्वक लड़ते हुए शहीद हो गये।
शहीद स्मारक स्थल :
शहीद गिरधारीलाल ढुकिया का शहीद स्मारक स्थल गाँव गुडावड़ी में शहीद गिरधारीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने, सालासर - रतनगढ़ सड़क मार्ग पर गाँव के बाहर सालासर की तरफ बना हुआ है। स्मारक स्थल का शिलान्यास चौधरी रामेश्वरलाल भास्कर रिटायर्ड डीवाईएसपी व संजानगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान पूसाराम गौदारा के कर कलमों व जगदीश ढुकिया व सरपंच जगदीश सेवदा व परिजनों की उपस्थिति में हुआ। प्रतिमा का अनावरण 4 अक्टूबर, 2005 को श्रीमान प्रो. सांवरलाल जाट सिंचाई मंत्री, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया। इस दौरान वीरांगना कौशल्या ढुकिया, जगदीश ढुकिया, कुम्भाराम ढुकिया, जगदीश सेवदा, मुकनाराम ढुकिया सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शहीद की याद में कार्यक्रम :
शहीद गिरधारीलाल ढुकिया की स्मृत्ति में राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन भी किया जाता है। एवं शहीद के नाम पर गांव में विद्यालय संचालित है। शहीद गिरधारीलाल ढुकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुडावड़ी (सुजागनढ़)
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता :
शहीद गिरधारीलाल ढकिया के परिवारजन, भाई जगदीश प्रसाद ढुकिया, पुत्र देवकरण व कुम्भाराम ढुकिया भाजपा चूरू जिला महामंत्री