शहीद दामोदर प्रसाद शर्मा का जीवन परिचय :
शहीद दामोदर प्रसाद शर्मा का जन्म 19 सितम्बर, 1974 को राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील की गुडावड़ी ग्राम पंचायत के गुडावड़ी गांव में ही श्री नेमीचन्द शर्मा एवं श्रीमती संतोष देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह चूरू जिले के की सुजानगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत भींमसर के ग्राम भींमसर के हीे श्री रामदेव चोटिया एवं श्रीमती निर्मला देवी की पुत्री संगीता के साथ 11 जून, 1998 को हुआ। इनके 4 अप्रैल, 2004 को एक बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम दीपिका शर्मा है।
सेवाकाल :
परिजनों के अनुसार दामोदर प्रसाद शर्मा 23 सितम्बर, 1998 को फतेहगढ़ उतरप्रदेश में भारतीय थल सेना की 16 राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे। 3 मार्च, 2003 को कश्मीर पुंच सेक्टर के कुपवाड़ा़ में सिपाही के पद पर ऑपरेशन रक्षक के रूप में तैनाती के दौरान शहीद हुआ।
शहीद स्मारक स्थल :
शहीद दामोदर प्रसाद शर्मा का शहीद स्मारक स्थल गाँव गुडावड़ी में शहीद गिरधारीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने, सालासर - रतनगढ़ सड़क मार्ग पर गाँव के बाहर सालासर की तरफ बना हुआ है। स्मारक स्थल व उनकी प्रतिमा का अनावरण 2006 मार्च, 2006 वार रविवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान राजेन्द्रसिंह राठौड़ सार्वजनिक निर्माण मंत्री राजस्थान सरकार अध्यक्षता श्रीमान खेमाराम मेघवाल खनिज राज्यमंत्री राजस्थान सरकार, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान रामसिंह कस्वां सांसद चूरू, विशिष्ठ अतिथि श्रीमान राजकुमार रिणवां विधायक रतनगढ़, श्रीमती राजकुमारी शर्मा विधायक सीकर, श्रीमती कमला कस्वां जिला प्रमुख चूरू, श्रीमान रामदेवसिंह ढ़ाका पूर्व जिला प्रमुख चूरू, श्रीमान पुसाराम गोदारा प्रधान पंचायत समिति सुजानगढ़, शहीद की माता श्रीमती संतोष देवी व वीरांगना संगीता देवी, देवकीनन्दन पुजारी, भंवरलाल पुजारी, सरपंच मुकनाराम ढुकिया सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
शहीद की याद में कार्यक्रम :
शहीद दामोदर प्रसाद शर्मा की स्मृत्ति में राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय व ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली का आयोजन भी किया जाता है। शहीद दामोदर प्रसाद शर्मा बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, गुडावड़ी (सुजागनढ़)
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता :
शहीद दामोदर प्रसाद शर्मा के भाई गोकुल प्रसाद शर्मा व कुम्भाराम ढुकिया भाजपा चूरू जिला महामंत्री