Search
Add Listing

चुड़ोली निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति ने अपने बेटे के जन्मदिन पर किया दान पुण्य

नेछवा (पप्पुलाल शर्मा) - चुड़ोली निवासी 85 वर्षीय बोदुराम कुमावत ने अपने ज्येष्ठ पुत्र सुबेदार रघुनाथ प्रसाद कुमावत के 59वें जन्मदिन पर मंगलवार को खासोली स्थित जय गिरनारी गोशाला में दान - पुण्य किया। बोदूराम ने बताया कि प्रकृत्ति के नियमानुसार सभी जीव - जन्तु, इंसान, पशु - पक्षी एक दूसरे पर निर्भर रहते है। वर्तमान में पर्यावरण का शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधो की अति आवश्यकता है। वैसे ही वर्तमान कोरोना काल में आॅक्सीजन की अधिक मात्रा में जरूरत बढ़ी है, पेड़ पौधे अधिक होंगे तो इनकी आवश्कता कम होगी व बारीश भी अच्छी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कुमावत ने गौशालाध्यक्ष भोलाराम पारीक की प्रेरणा से गौशाला मे गौवंश की सेवा के लिए 10 हजार रूपये का सहयोग व 10 हजार रूपये पशु-पक्षी व पेड़ - पौधों के लिए सहयोग किया। कुमावत ने इस अवसर पर अपील की कि सभी अपने विवाह समारोह, जन्मदिन, पुण्यतिथि सहित अन्य उत्सवों पर गौवंश की सेवा जरूर करें। इस अवसर पर कुमावत परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Top News :