Search
Add Listing

काॅमेडियन बनवारीलाल को मामा से मिली थी काॅमेडी करने की प्रेरणा, माँ की याद में बनाया यू-ट्यूब चैनल

नेछवा (पप्पुलाल शर्मा) - काॅमेडियन बनवारी गोस्वामी से खास बातचीत में बताया कि कॉमेडी करने की प्रेरणा मामा महावीर प्रसाद गोस्वामी फागलवा से मिली। अपने वीडियो  के जरिए देता हूं सामाजिक संदेश व दूर करता हूं हर इंसान का स्ट्रेस। कोरोना से जुड़ा एक कॉमेडी वीडियो यू-ट्यूब चैनल ‘बीबीबी बिंदास गोस्वामी’ यू-ट्यूब पर खूब सर्च किया जा रहा है। युवा कॉमेडियन बनवारीलाल गोस्वामी ने अपने चैनल बीबीबी (बनवारी बहुत बढ़िया) बिंदास गोस्वामी पर ‘बनु की बींदणी हुई क्वारेंटाइन’ को 28 मई को अपलोड किया था। महज छह दिन में ही 2 लाख 87 हजार से अधिक लोगों ने उसे देखा। कॉमेडी के माध्यम से बनवारी लाल न केवल लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने व सामाजिक कुरीितयों को मिटाने का संदेश भी दे रहे हैं।
कॉमेडी की दुनिया में बनवारी ने यंू रखा कदम, मां की याद में बनाया चैनल -
सीकर जिले के गाड़ोदा गांव के कॉमेडियन बनवारी लाल ने बताया कि उनकी मां कहती थी कि बेटा कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपको याद रखें और आपसे राम-राम करें। 16 जून 2015 की उनकी मां का निधन हो गया। 16 जून 2018 को मां की बरसी पर मामा की प्रेरणा से यू ट्यूब पर बीबीबी बिन्दास गोस्वामी नाम से चैनल बनाया। शुरू में व्यूअर्स कम थे किसी भी वीडियो पर अधिक से अधिक 3 से छह हजार व्यूज आते थे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और आज उनके 2 लाख 37 हजार से अधिक फॉलोवर हो गए हैं। उनके फॉलोवर्स आज भारत के अलावा करीब एक दर्जन देशों में हैं। 2020 में उनके हर वीड़ियो को सवा लाख से अधिक लोगों ने देखा है।  
अब तक कुल 118 कॉमेडी वीडियो अपलोड किये - 
बनवारी ने दो साल में अपने चैनल पर, राजनीति, सामाजिक ताने-बाने, कोरोना, शराब, शादी-विवाह तथा सामाजिक कुरीतियों से जुड़े 109 वीडियो अपलोड किया है। जिस पर 2 करोड़ 11 हजार 797 व्यूज आ चुके हैं। 19 जनवरी 2020 को ‘बनवारी लाल और मामा-मामी टाइटल’ से वीडियो अपलोड किया था जिस पर 7 लाख 39107 व्यूज आए थे, जो इस साल का उनका सबसे अधिक देखा जाना वाला कॉमेडी वीडियो है। पहली बार उनके कॉमेडी वीडियो ‘चालाक नाई वनाम होशियार भाई’ पर 4 लाख 10 हजार 556 व्यूज आए थे। इसके बाद बनवारी लाल की कॉमेडी यू-ट्यूब पर चल पड़ी। 22 जून 2018 को पहला वीडियो ‘गांव का कलाकर’ टाइटल से अपलोड किया था जिसपर केवल 5624 व्यूज आए थे। ‘बाहर पुलिस का डंडा, घर में बीबी की जुबान, चाइना वालों तुमको माफ नहीं करेगा हिंदुस्तान उनकी चर्चित कॉमेडी है। बनवारी टीम ने अट्टा-सट्टा  प्रथा, दहेज व मौसर प्रथा के खिलाफ कई कॉमेडी बनाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। युवाओं में ज्यादा फेमस होने की वजह है इनके कुंवारे होने के बनाए जाने वाले वीडियो।  
इन कॉमेडी पर आए पांच लाख से अधिक व्यू -
- ‘बोळौ जाट- जंवाई इन सासरा’ को 24 मार्च 2019 को चैनल पर अपलोड किया जिसे 5 लाख 68337 व्यूज आए।
- ‘बीनणी को मोल’ को 28 सितंबर 2019 को अपलोड किया जिसे 7 लाख 57 हजार 685 लोगों ने देखा।
- ‘चालू लुगाई भोला मोट्यार’ को 25 नवंबर 2019 को अपलोड किया जिस पर 5 लाख 55 हजार 699 व्यूज आए। 
- ‘बाप बेटा दोनों कुंवारा’ 25 दिसंबर 2019 को अपलोड किया िजस पर 6 लाख 19 हजार 310 व्यूज आए। 
- ‘बनवारी लाल और मामा-मामी’ 19 जनवरी 2020 को अपलोड किया जिसे 7 लाख 39 हजार 107 लोगों ने देखा। 
- ‘राजस्थानी सेठ’ को  20 फरवरी 2020 को अपलोड किया जिस पर 5 लाख 59 हजार 760 व्यूज आए। 
- ‘मेरी प्यारी बीनणी’ को 15 अप्रैल 2020 को अपलोड किया जिस पर 5 लाख 50 हजार 934 व्यूज आए। 
- डेड स्याणा को 20 अक्टूबर 2020 को अपडेट किया जिस पर 2 महीने में 11लाख व्यूज आए।
यू-ट्यूब से मिल चुका है सिलवर बटन -
फरवरी 2020 में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर पार होने पर उन्हे यू ट्यूब की तरफ से सिलवर बटन पुरस्कार दिया गया। चार माह में ही सवा लाख फॉलोवर बढ़ गए। यह पुरस्कर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर ही मिलता है। लेकिन अब ये गोल्ड बटन के लिए 10 लाख फॉलोवर्स जुटाने में लगे हुए है। 
बनवारी यानी भयंकर कुंवारा, रास्थानी सेठ, रांडा पार्टी ग्रुप अध्यक्ष -
टीम लीडर बनवारी लाल गोस्वामी हैं। उन्होंने बीए द्वितीय वर्ष तक की पढ़ाई की है। साथी कलाकार उनके सगे छोटे भाई रवि गोस्वामी हैं। रवि 10वीं पास हैं। तीसरे साथी पंकज सोनी हैं जो बीए कर रहे हैं। सुजानगढ़ निवासी पंकज ननिहाल गाड़ोदा में ही रहते हैं और बनवारी के साथ कॉमेडी करते हैं। कॉमेडी के साथ बनवारी के अलग-अलग नामकरण भी होते जा रहे हैं। बनवारी को भयंकर कुवांरा, रास्थानी सेठ, रांडा पार्टी ग्रुप अध्यक्ष, बन्नू सरपंच तथा पंकज को पंकू के नाम से लोग बुलाने लगेे हैं। हरियाणा के लोग बनवारी को रांडा पार्टी ग्राुप अध्यक्ष के नाम से ही बुलाते हैं।
फेसबुक पर ‘बनवारी लाल की कॉमेडी’ नाम से है पेज -
बनवारी ने मार्च 2020 में फेसबुक पर ‘बनवारी लाल की कॉमेडी-तीन कुपेड़ी’ नाम से पेज बनाया। इतने कम समय में उनके पेज को 3 लाख 35 हजार लोग फॉलो करने लगे और 1 लाख लोगों ने उनके पेज को लाइक किया है।   
बीबीबी बिंदास के कहां कितने फॉलोवर्स
देश        प्रतिशत
भारत 95.2
संयुक्त अरब अमीरात 2.2
सऊदी अरब 1.8
कुवैत         0.5
ओमान 0.3
कतर        0.2
इटली 0.1
नेपाल 0.1
अदर                 3.8
 

Top News :