Search
Add Listing

कोरोना काल में जन व पक्षियों की सेवा में जुटी जन जागृत्ति सेवा संस्थान

नेछवा (पप्पुलाल शर्मा) - वर्तमान समय मंे देश व विश्व के कई देश कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहे है। ऐसे में कुछ व्यापारी कालाबाजारी करने में लगे हुए है वहीं दूसरी और भामाशाह सहयोग करने में लगे हुए है। इसी प्रकार से जन जागृत्ति सेवा संस्थान धाननी द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में निरन्तर जन सेवा का कार्य किया जा रहा है। जन सेवा के साथ साथ गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए चुग्गे पानी की व्यवस्था की जा रही है। संस्था के कोषाध्यक्ष पवन रूथला ने बताया कि संस्था से जुड़े सदस्य अपने स्तर पर भामाशाहों से फंड एकत्रित करके जन सेवा में लगा रहे है। दूसरी लहर में आॅक्सीजन की ज्यादा मारामारी हुई ऐसे में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य मिलकर गोविन्दगढ़, सेरूणा, जयपुर, रींगस आदि प्लांट से अपने निजी वाहन के द्वारा लक्ष्मणगढ़, जाजोद, धाननी, राजास, फतेहपुर आदि जगह लोगों को आॅक्सीजन के सलेण्डर उपलब्ध करवाये है। अब आॅक्सीजन की जरूरत कम होने पर संस्था द्वारा सीकर जयपुर से लोगों को दवाईयां उपलब्ध करने का कार्य किया जा रहा है।

Top News :