नेछवा - सुतोद गांव में सरपंच पिता ने अपनी बेटी की शादी पर सड़क सुरक्षा को लेकर अनूठी मिसाल पेश की तथा दूल्हे सहित बारातियों को 500 हेलमेट प्रदान कर दुपहिया वाहन चलाते समय हर बार हेलमेट लगाने का आग्रह किया। ग्राम पंचायत सुतोद के सरपंच रणजीतसिंह गोदारा की पुत्री प्रिया की सालासर निवासी डॉ. लादूसिंह राव के पुत्र दिव्यांशु के साथ शादी हुई। दुल्हन के पिता ने बताया कि वर्तमान में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दुपहियाा वाहनों से होती है और अधिकांश दुर्घटनाओं में मौत का कारण हेलमेट नहीं पहनना होता है। ऐसे में बारातियों सहित शादी में शामिल हुए सभी लोगों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संदेश देने के लिए दूल्हे सहित सभी बारातियों को हेलमेट उपहार में दिए गए तथा वाहन चलाते समय इनका उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना चाहिए, ताकि दुर्घटना होने पर किसी को अकाल मौत का शिकार नहीं होना पड़े। इस अवसर पर रामपाल गोदारा, अक्षय, विजय, निखिल, रामनारायणसिंह राव, महावीर प्रसाद राव, बेगाराम ढ़ाका, केसरदेव गैणा, जीताराम ढ़ाका, हरिप्रसाद झुरिया, सुरेश चौधरी, एडवोकेट राजेन्द्र नेहरा, मोहन प्रजापत, प्रकाश ढ़ाका, नाथूराम ढाका, रामलाल फगेड़िया, भरत सैन, मुकेश सामोता सहित वर वधु पक्ष के परिजन उपस्थि रहे।