शहीद मदनलाल नेहरा का जीवन परिचय :
शहीद मदनलाल नेहरा का जन्म 1 अगस्त, 1984 को राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील की खुड़ी पंचायत के बामणियाँ गांव में श्री भानाराम नेहरा एवं श्रीमती मोहनी देवी के घर में हुआ था। इनका विवाह सुजानगढ़ तहसील के साण्डन गाँव के श्री खींवाराम एवं श्रीमती राधा देवी की पुत्री सुमन के साथ 30 अप्रैल, 2001 को हुआ। अब इनके दो संतान है। जिनमें बड़ी संतान पुत्री माया कुमारी का जन्म 5 मई, 2006 को व छोटी संतान पुत्र अरूण कुमार नेहरा का जन्म 13 अप्रैल, 2010 को हुआ।
सेवाकाल :
परिजनों के अनुसार शहीद मदनलाल नेहरा 19 मार्च, 2003 को राजस्थान के झुंझुंनूँ में सेना सेवा कोर (एएससी) में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे। 31 मार्च, 2018 को खलसर (लेह - लदाख) में पहाड़ी पर ट्रक पलटकर खाई में जा गिरा। परिणामस्वरूप सिपाही के पद पर देश सेवा करते हुए मदनलाल शहीद हो गये।
शहीद स्मारक स्थल :
शहीद मदनलाल नेहरा का शहीद स्मारक स्थल गाँव बामणियाँ से खुड़ी जाने वाले सड़क मार्ग पर गाँव के बाहर की तरफ बना हुआ है। स्मारक स्थल व उनकी प्रतिमा का अनावरण 31 मार्च, 2023 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान प्रेमसिंह बाजौर पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राजस्थान, सानिध्य पीठाश्वरधीश मंहत श्री महावीर जतिजी महाराज शिव मठ गाड़ोदा धाम, अध्यक्षता श्रीमान पुसाराम गोदारा पीसीसी सदस्य एवं पूर्व प्रधान पं.स. सुजानगढ़, अति विशिष्ठ अतिथि श्रीमान अभिनेश महर्षि विधायक रतनगढ़, विशिष्ठ अतिथि श्रीमान रामसिंह कस्वां पूर्व सांसद चूरू, श्रीमान मनोज मेघवाल विधायक सुजानगढ़, श्रीमती मनभरी देवी प्रधान पं. स. सुजानगढ़, श्रीमान राजकुमार सिंहाग जिला परिषद सदस्य चूरू, श्रीमान गुमानसिंह पंचायत समिति सदस्य सुजानगढ़, विनित नवीन कुमार सिलु सरपंच ग्राम पंचायत खुड़ी व कार्यक्रम आयोजनकर्ता श्रीमती सुमन देवी शहीद वीरांगना एवं समस्त परिवार व समस्त ग्रामवासी बामणियाँ की उपस्थित में किया गया।
शहीद की याद में कार्यक्रम :
शहीद मदनलाल नेहरा की स्मृत्ति में रक्तदान शिविर, खेलकुद, स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर गतिविधियाँ की जाती है। तथा शहीद के नाम पर गांव में विद्यालय संचालित है। शहीद मदनलाल नेहरा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, बामणियाँ (सुजानगढ़)
उपरोक्त जानकारी संग्रहणकर्त्ता :
शहीद मदनलाल के परिवारजन एवं भाई लालाराम नेहरा, जीवणराम नेहरा