Search
Add Listing

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण व एस.एम. फाउण्डेशन के तत्त्वाधान में 33 शिक्षकों का सम्मान

जयपुर - अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण व एस.एम. फाउण्डेशन के तत्त्वाधान में जयपुर में आयोजित अवॉर्ड कार्यक्रम में रविवार को राजस्थान के 11 स्कूल संचालकों को एजुकेषन आइकन अवार्ड 2024 व 22 षिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस मनोज कुमार शर्मा ने षिक्षकों को विद्यार्थी व षिक्षक, अभिभाव के बीच व्यवहार के बारे में एवं विद्यार्थियों को रटा पद्धति से पढ़ाई नहीं करवाकर विद्यार्थियों को उनके अनुसार आसान तरीके से पढ़ाई करवाने की ट्रीक एवं समय की उपयोगिता बताई। वहीं विषिष्ट अतिथि कर्नल पी.के.आर. महर्षि ने कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुधार करने के ट्रीक बताते हुए कहा कि विद्यार्थी षिक्षक की बजाए विद्यार्थी से अच्छा समझ सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को संस्कृत्त भाषा का ज्ञान होना जरूरी है एआई टेक्नॉलोजी में इसका उपयोग होगा। संस्कृत ही एक ऐसी भाषा है जिसको जैसे बोलते है वैसा ही लिखा जाता है। डॉ. बनवारी नाटिया ने नई षिक्षा नीति के बारे में चर्चा की। संगठन के प्रदेषाध्यक्ष डॉ. कमल शर्मा ने मिड ब्रेन व स्ट्रेस फ्री के शिक्षा बारे में बताया। संगठन के चूरू जिलाध्यक्ष लादूसिंह राव ने बताया कि राज्य सरकार कभी भी प्राईवेट विद्यालयों पर ध्यान नहीं देती न ही उनके संगठनों की सुनवाई करती। अगर राज्य सरकार प्राईवेट विद्यालयों को साथ लेकर काम करे तो षिक्षा के स्तर में सुधार आयेगा व हर विद्याथी को प्राइवेट विद्यालयों में भी निःषुल्क षिक्षा मिल सकती है। 

मुख्य अतिथि रिटार्यड आईएएस मनोज कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि कर्नल पी.के.आर. महर्षि, एसीपी आलोक गौतम, डॉ. बनवारी नाटिया, होईकोर्ट प्रेसिडेंट प्रहलाद शर्मा, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कमल शर्मा ने प्रेरणा स्कूल पालड़ी, जय अमन स्कूल भोपालगढ़, श्री आदर्श  स्कूल देववात्रा, मयूर स्कूल रातकुरिया, विवेकानन्द स्कूल आशोप, वीर तेजा स्कूल नागौर, श्री आर एन स्कूल सालासर, गुरूकुल विद्या विहार जोधपुर, गीता मेमोरियल सिंगरावट, सांई बाबा शिक्षण संस्थान रानोली, दिशा पब्लिक स्कूल नीमकाथाना आदि स्कूलों के षिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। 

 

Top News :