Search
Add Listing

रक्षाबंधन के पर्व पर चंडीगढ़ पुलिस ने GMHS-26 (PL) के बच्चों के साथ मनाया भाईचारे का उत्सव

चंडीगढ (विजय कालोहिया) - चंडीगढ़ पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर दिनांक 08 अगस्त 2025 को राजकीय मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-26 (पुलिस लाइन) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर भाईचारे, विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक इस त्यौहार को विशेष रूप से मनाया। इस कार्यक्रम में सेक्टर-26 पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर *राम रतन और उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। बच्चों के साथ समय बिताते हुए इंस्पेक्टर राम रतन ने कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों के मन से पुलिस के प्रति हिचकिचाहट और भय को दूर करना है ताकि वे किसी भी परिस्थिति में बेझिझक पुलिस से संपर्क कर सकें।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुलिस भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के मनोबल को बढ़ाने और समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए प्रयासरत रहेगी। कार्यक्रम में स्कूल के इंचार्ज श्री भूपिंदर पाल सहित स्टाफ सदस्य दलविंदर सिंह, नरेश कुमार, दीपा रानी, रेनू त्यागी, हरमिंदर कौर, अंकिता और प्रिया भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद और विश्वास की भावना विकसित होती है। यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन के त्यौहार की भावना को प्रकट करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि चंडीगढ़ पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी निभा रही है।

Top News :