जयपुर - भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ, जुझारू और समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश दाधीच को पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर प्रदेश के सैनिक समाज की ओर से झुंझुनूं से सत्येन्द्र मांजू तथा सालासर से सुरेश शर्मा ने पार्टी कार्यालय में पहुंचकर प्रदेश उपाध्यक्ष को बालाजी महाराज का दुपट्टा ओढ़ाकर हार्दिक बधाई दी। सैनिक समाज की ओर से मुकेश दाधीच की पुनर्नियुक्ति संगठन के लिए नई ऊर्जा का स्रोत है और उनके मार्गदर्शन में पार्टी तथा समाज दोनों को मजबूत दिशा मिलेगी। इस अवसर पर सैनिक समुदाय की ओर से यह आशा व्यक्त की गई कि आने वाले समय में सरकार एवं संगठन में सैनिकों और वीरांगनाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जायेगा।