चंडीगढ (विजय कालोहिया) - राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा रविवार को चंडीगढ़ में राम दरबार स्थित में एक मेगा रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री संजय टंडन, अटॉर्नी जनरल श्री सत्य पाल जैन, चंडीगढ़ के उपायुक्त श्री निशांत यादव एवं हरियाणा सरकार के गृह सचिव एवं श्रम आयुक्त श्री मनीराम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शिविर में 2000 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं 182 यूनिट रक्त एकत्रित कर समाज के प्रति अपनी सेवाभावना प्रदर्शित की।
संस्था के अध्यक्ष श्री पवन शर्मा ने जानकारी दी कि यह संस्था का तीसरा मेगा शिविर है। उन्होंने बताया कि संस्था नियमित रूप से समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री देवी सिंह, श्री हरि प्रसाद, श्री रविन्द्र श्योराण, श्री महेंद्र दान, श्री सुरेंद्र शर्मा तथा श्री संजीव कुमार लखाटिया का विशेष योगदान रहा। संस्था समर्पण, सेवा और सद्भावना के साथ भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज की सेवा करती रहेगी।