Search
Add Listing

SHRI TULSIRAM RAMNARAYAN GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL, SHOBHASAR (Sujangarh) Churu (08040500211)

वेबसाइट भामाशाह

श्रीमान ओमप्रकाश फगेड़िया

सहायक निदेशक

श्रीमान महेन्द्र कुमार

सहायक निदेशक II

श्रीमान सम्पतराम बारूपाल

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

श्रीमान श्यामसिंह चौहान

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान ओमप्रकाश देवठिया

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

रिक्त पद

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

श्रीमान बलदेव ढाका

सन्दर्भ व्यक्ति I

श्रीमान कैलाश चिनियां

सन्दर्भ व्यक्ति II

श्रीमान मनोहरसिंह शेखावत

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान मनोहरसिंह शेखावत

Principal

संस्था प्रधान का ध्येय -
विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षैत्र में नवाचार करना। विशेषकर गरीब तथा पिछड़े हुए समुदाय के बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं उनको मोटीवेट करना। बालक बालिकाओं को राजकीय योजनाओं से लाभाविन्त करना मुख्य ध्येय है।


आभार -
शाला परिवार व संस्था प्रधान उन सभी अभिभावकाओं व भामाशाहों का आभार प्रकट करता है जो संस्था के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्यों, नवाचार व अन्य किसी भी कार्यो में काम मदद करते है व हर समय तैयार रहते है।


संस्था प्रधान के बारे में -
प्रधानाचार्य श्री मनोहरसिंह शेखावत ने विद्यालय में 10 अक्टूबर, 2016 को पद भार ग्रहण किया। श्री शेखावत ने संस्कृत विभाग जयनारायण विश्वविद्यालय से एम.ए. उर्तीण की। 7 सितम्बर, 2006 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गून्ता शाहपुर (अलवर) में प्रथम कार्यस्थली के रूप में व्याख्याता संस्कृत विषय के पद पर कार्यग्रहण किया। जहां 27 अगस्त, 2010 तक अपनी निरन्तर सेवा दी। स्थानान्तरण होकर 28 अगस्त, 2010 से 29 जुलाई, 2016 तक व्याख्याता के पद पर ही श्री तुलसीराम रामनारायण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभासर में कार्यरत रहे। इसके बाद प्रधानाचार्य के पद् पर पदोन्ति होने पर प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिमला तहसील सरदारशहर जिला चूरू में 30 जुलाई, 2016 से 10 अक्टूबर, 2016 सुबह तक अपनी सेवा दी। इसके बाद स्थानान्तरण होकर 10 अक्टूबर, 2016 को दोपहर बाद से अब तक श्री तुलसीराम रामनारायण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभासर (चूरू) में निरन्तर अपनी सेवायें दे रहे है।


प्रधानाचार्य का सम्मान क्षैत्र व उत्कर्ष कार्य -
1. उत्कृष्ट शिक्षकीय भूमिका (प्रधानाचार्य के रूप में) से सम्मानित।
2. आदर्श विद्यालय योजनान्तर्गत प्रशंसनीय कार्य हेतु 26 जनवरी 2018 (69 वें गणतन्त्र दिवस पर) को श्रीमान् जिला कलक्टर चूरू द्वारा सम्मानित ।
3. श्री तुलसीराम रामनारायण रा.उ.मा. वि.शोभासर (चूरू) का सत्र 2017 - 18 (विज्ञान वर्ग) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखने पर दिनांक 05 जुलाई 2018 श्री मान् जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. चूरू द्वारा सम्मानित।
4. ग्राम पंचायत शोभासर को सत्र 2017-18 में उजियारी पंचायत (अनामांकितध्ड्रॉप आउट फ्री ग्राम पंचायत) घोषित करवाने पर 2 अक्टूबर 2018 श्रीमान् उपनिदेशक मा.शि. चूरू द्वारा सम्मानित।
5. विधानसभा चुनाव 2018 में दक्ष प्रशिक्षक (मास्टर ट्रेनर) के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने कर 26 जनवरी 2019 (गणतन्त्र दिवस) को उपखण्ड अधिकारी सुजानगढ़ द्वारा सम्मानित ।
6. श्री तुलसीराम रामनारायण रा.उ.मा.वि. शोभासर (चूरू) का सत्र 2018 -19 (विज्ञान वर्ग) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रखने पर जुलाई 2019 को श्री मान् मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुजाानगढ (चूरू )द्वारा सम्मानित।
7. ग्राम पंचायत शोभासर को सत्र 2019 - 20 में उजियारी पंचायत (अनामांकितध्ड्रॉप आउट फ्री ग्राम पंचायत) घोषित करवाने पर 2 अक्टूबर 2019 को श्रीमान् जिला कलक्टर चूरू द्वारा सम्मानित।
8. लोकसभा चुनाव 2019 में दक्ष प्रशिक्षक (मास्टर ट्रेनर) के रूप में प्रशंसनीय कार्य करने 15 अगस्त 2019 (स्वतन्त्रता दिवस) को श्रीमान् उपखण्ड अधिकारी सुजानगढ़ द्वारा सम्मानित ।
9. श्रीतुलसीराम रामनारायण रा.उ.मा.वि. शोभासर (चूरू) को सुदृढ़ भौतिक संसाधन, सौन्दर्यीकरण एवं शिक्षाविभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 15 अगस्त 2019 (स्वतन्त्रता दिवस) को उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में सम्मानित करवाया।
10. पंचायत चुनाव 2020 में दक्ष प्रशिक्षक (मास्टर ट्रेनर) के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमान् उपखण्ड अधिकारी सुजानगढ़ द्वारा सम्मानित।

 

Welcome SHRI TULSIRAM RAMNARAYAN GOVT. SENIOR SECONDARY SCHOOL, SHOBHASAR (Sujangarh) Churu (08040500211)

चूरू जिले के सर्वोत्कृष्ट विद्यालय के रूप में प्रसिद्ध विद्यालय श्री तुलसीराम रामनारायण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभासर अपने आकर्षक भवन सौंदर्य , अनुशासन, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं अपनी अनोखी परंपराओं के लिए अपने आस-पास के संपूर्ण क्षेत्र में प्रसिद्ध है| इस विद्यालय की स्थापना 1974 में उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में हुई| विद्यालय परिसर में निर्मित विशाल एवं सुंदर भवन का निर्माण शोभासर गांव के श्रेष्ठीश्री टोडरमल जी शोभासरियाने अपने पिता श्री रामनारायण जी एवं दादा श्री तुलसीराम जी की पुण्य स्मृति में करवाया| यह भवन अपनी अनुपम सौंदर्य समृद्धि के कारण आगंतुकों के आकर्षण का विषय रहा है| इस विद्यालय में आने वाला प्रत्येक आगंतुक चाहे वह अभिभावक हो , अधिकारी हो या अन्य कोई अतिथि हो इस विद्यालय भवन की मुक्त कंठ से प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकता| इस बात की पुष्टि इस वृत्तांत से होती है कि सन 1990 में एक समाचार पत्र में प्रकाशित होने वाले अंक ‘चलो गांव की ओर’ में जब विद्यालय की शोभा का वर्णन प्रकाशित हुआ तो विद्यालय की कीर्ति पूरे राजस्थान में फैल गई |
सर्वप्रथम गांव की धर्मशाला में प्राथमिक विद्यालय का संचालन किया गया| वर्तमान सुरम्यभवन निर्माण का कार्य 1970 से 1973 तक सेठ श्री नंदलाल जी की देखरेख में चलता रहा तत्पश्चात् भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के रूप में इस भवन में स्थानांतरित हुआ| इस विद्यालय के प्रथम प्रधानाध्यापक के रूप में श्री सोहन लाल जी जांगिड़ को नियुक्त किया गया |विद्यालय का उद्घाटन करने के लिए 1974 में राजस्थान के तात्कालीन शिक्षा मंत्री श्री खेत सिंह राठौड़ का आगमन हुआ और उनके कर कमलों से विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया| इसी क्रम में अपनी परंपराओं से इतिहास बनाता हुआ यह विद्यालय निरंतर उन्नति को प्राप्त होता हुआ सन 1980 में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालय के रूप में तथा सन् 2000 में माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत हुआ | सन 2000 में ही यह विद्यालय बोर्ड परीक्षा का केंद्र भी बना दिया गया| सत्र 2011 में कला के साथ-साथ विज्ञान संकाय का संचालन भी शुरू हो गया वर्तमान में विज्ञान के विषयों के रूप तीन विषय जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान एवं कलासंकाय के विषयों के रूप पांच विषय हिंदी साहित्य, संस्कृत साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल एवं राजनीति विज्ञान संचालित है | वर्तमान में लगभग 800 विद्यार्थियों की छात्र संख्या वाले विद्यालय मेंएन एसएस(राष्ट्रीय सेवा योजना) एस.पी.सी(स्टूडेंट पुलिस कैडेटस), स्काउटिंग, विधिक साक्षारताजैसी अनेक शैक्षणिक गतिविधियां संचालित है| प्रतिवर्ष विभिन्न स्कॉलरशिप परीक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं का निरंतर चयन होता है| विद्यालय खेल जगत में भी अपनी भूमिका निभाता है, प्रतिवर्ष होने वाली प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार के पदक एवं सम्मान प्राप्त कर छात्र और छात्राएं विद्यालय को गौरवान्वित करते हैं |

ग्रामवासियों के सहयोग एवं स्नेह के कारण विद्यालयमें भामाशाहोंका योगदान भी अविस्मरणीय रहा है| सेठ श्री टोडरमल जी के पश्चात उनके परिवार ने चार कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य करवाया| इस के साथ अन्य भामाशाह ने भी छात्रावास एवं विद्यालय में विभिन्न भवनों का निर्माण करवाया | एवं श्री सीतारामजीसांखला ने अपनी माताश्री की पुण्य स्मृति में विशाल जल संग्रह वाली पानी की टंकी का निर्माण करवाया|इसप्रकार गांव के अन्य महानुभाव ने समय-समय पर विद्यालय विकास में विशेष योगदान दिया| ग्राम पंचायत की सहायता से भी विद्यालय विकास में निरंतर गति मिलती रही सन 2011 में विद्यालय सौंदर्यीकरण एवं विद्यालय में पक्का फर्श एवं सुंदरी वाटिका का निर्माण कर विद्यालय की शोभा में वृद्धि की गई | इसप्रकार विकास कार्यों में भामाशाहों का सहयोग अत्यंत ही प्रशंसनीय रहा है |

सर्वाधिक छात्र संख्या अपने शानदार अनुशासन एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और अपनी अद्भुत परंपराओं से गौरवान्वित यह विद्यालय वर्तमान में भी श्री मनोहर सिंह शेखावत निर्देशन में कर्मठ स्टाफ सदस्यों केकठौर परिश्रम एवं भामाशाहों के सहयोग से निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है | 
विद्यालय ग्राम पंचायत शोभासर के ग्राम शोभासर में ही संचालित है जिसकी तहसील मुख्यालय सुजागनढ़ से दूरी करीब 30 किमी. व जिला मुख्यालय चूरू से दूरी करीब 71 किमी. है।

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

Staff Details

श्रीमान मनोहरसिंह
M.A., B.Ed.

प्रधानाचार्य

श्रीमान भंवरसिंह
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (हिन्दी)

श्रीमान धुड़ाराम नायक
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (हिन्दी)

श्रीमान मनमोहनसिंह
M.Sc., B.Ed.

व्याख्याता (जीव विज्ञान)

श्रीमान रामदेवसिंह
M.Sc., B.Ed.

व्याख्याता (रसायन विज्ञान)

श्रीमान बाबूलाल सैनी
M.Sc., B.Ed.

व्याख्याता (भौतिक विज्ञान)

श्रीमान दीपचन्द
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (अंग्रेजी)

श्रीमती आरती बड़गुर्जर
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (अंग्रेजी)

श्रीमान संजय कुमार शर्मा
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (संस्कृत साहित्य)

प्रियंका चौधरी
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (भूगोल)

एकता कुमारी
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (राजनीति विज्ञान)

श्रीमान प्रदीप कुमार
M.A., B.Ed.

व.अ. (सामाजिक)

श्रीमान मनोज कुमार तंवर
M.A., B.Ed.

व.अ. (संस्कृत)

श्रीमान दीपंकर शर्मा

व.अ. (अंग्रेजी)

श्रीमान ओमप्रकाश

व.अ. (गणित)

श्रीमती ओमपती

अध्यापिका

श्रीमान राजेन्द्रसिंह
M.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमान देवकरण दैया

अध्यापक

श्रीमान शिवपाल नेहरा

अध्यापक

श्रीमान बोदूराम कुम्हार

अध्यापक

श्रीमान सुरजाराम जाट

पुस्तकालय अध्यक्ष

श्रीमान मुबारिक अलि
B.Sc.

प्रयोगशाला सहायक

श्रीमान शिवरतन मेघवाल

कनिष्ठ सहायक

श्रीमती रेखा देवी

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

श्रीमान राकेश

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

श्रीमान प्रमोद कुमार

वरिष्ठ सहायक

श्रीमान आशीष कुमार

प्रयोगशाला सहायक

श्रीमान शुभम

प्रयोगशाला सहायक

बिन्दु कुमारी

व.अ. (गणित)

श्रीमान वेंकटेश कुमार

अध्यापक - L2

Bhamashah List

श्री तुलसीराम रामनारायण शोभासरिया परिवार

शोभासर

श्री बजरंगलाल/हनुमान प्रसाद अग्रवाल

शोभासर

श्री मूलचन्द मालू

सरदारशहर

श्री रामेश्वरलाल/श्री गुलाराम जांगिड़

शोभासर

श्री रणजीतसिंह/मानसिंह ऊड़

शोभासर

श्री महावीर प्रसाद/भागीरप्रसाद/संतोष कुमार स्वामी

शोभासर

श्री मूलचन्द विकास कुमार मालू

सरदारशहर

श्री सोहनलाल भंवरलाल शोभासरिया

आसाम

श्री के.जी. सेठिया (राजगढ़)

फैन्सी बाजार गुवाहाटी

श्री पी.पी. इन्टरप्राईजेज

गुवाहाटी

श्री गौरीशंकर भोलाराम गौड़

शोभासर

श्री बजरंगलाल हनुमान प्रसाद अग्रवाल

शोभासर

श्री रिछपालसिंह बद्रीसिंह

शोभासर

श्री मेघाराम/बलूराम फगेड़िया

गोविन्दपुरा

श्री दीपसिंह सीताराम सिंह सांखला

श्री ओमप्रकाश सोनी

शोभासर

श्री किशनलाल जांगिड़

शोभासर

श्री रामकुमार बिजारणियां

गोविन्दपुरा

श्री यासीन खान हुसैन खान

शोभासर

श्री इमरान खान पुत्र सलेमान खान

शोभासर

स्व. श्री नेमीचन्द शर्मा के सुपुत्रों द्वारा सप्रेम भेंट

श्री मूलचन्द सोनी

शोभासर

श्री नथूराम प्रजापत

शोभासर

श्री सुरेन्द्र कुमार राव (सरपंच)

शोभासर

श्री इकबाल खाँ/रहीम खाँ

शोभासर

श्री मुमताज खाँ के सुपुत्रों द्वारा

शोभासर

श्री ओमप्रकाश शर्मा (अध्यापक)

भांगीवाद

श्री रामअवतार कारगवाल

सालासर

श्री गोवर्धनसिंह के सुपुत्रों द्वारा

जुलियासर

श्री भंवरलाल ढ़ाका

नव प्ररेणा स्कूल सालासर

School Result

2019-2020

XII Science

सोनू बड़गुर्जर
2559564

87.80 %

रामा शर्मा
2559559

84.20 %

पूजा कंवर
2559555

83.20 %

प्रियंका नेहरा
2559557

81.60 %

अंजू प्रजापत
2559549

81.40 %

विकास हुड्डा
2559566

80.60 %

निकिता सोनी
2559554

80.40 %

सीमा बानो
2559563

80.40 %

Class Wiste Result

कक्षा XII Science - 2019-2020 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
20 20 0 0 100 %

Contact Us

Google Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Achievement

Quick Enquiry :

Captcha Value : 3+3

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com