Search
Add Listing

SHAHID GIRDHARILAL GOVT. SR. SEC. SCHOOL, GUDAWADI (Sujangarh) Churu (08040501702)

वेबसाइट भामाशाह

श्रीमान ओमप्रकाश फगेड़िया

सहायक निदेशक

श्रीमान महेन्द्र कुमार

सहायक निदेशक II

श्रीमान सम्पतराम बारूपाल

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

श्रीमान श्यामसिंह चौहान

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान ओमप्रकाश देवठिया

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

रिक्त पद

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

श्रीमान बलदेव ढाका

सन्दर्भ व्यक्ति I

श्रीमान कैलाश चिनियां

सन्दर्भ व्यक्ति II

श्रीमती भंवरी जाट

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

Mrs. Bhanwari Jat

Principal

संस्था प्रधान का ध्येय -
विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षैत्र में नवाचार करना। विशेषकर गरीब तथा पिछड़े हुए समुदाय के बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं उनको मोटीवेट करना। बालक बालिकाओं को राजकीय योजनाओं से लाभाविन्त करना मुख्य ध्येय है।


आभार -
शाला परिवार व संस्था प्रधान उन सभी अभिभावकाओं व भामाशाहों का आभार प्रकट करता है जो संस्था के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्यों, नवाचार व अन्य किसी भी कार्यो में काम मदद करते है व हर समय तैयार रहते है।


प्रधानाचार्या के बारे में -
प्रधानाचार्या श्रीमती भंवरी जाट ने विद्यालय में 23 मई, 2018 को कार्यभार ग्रहण किया। 10 अगस्त, 2007 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायतु भोपजी (बायतु) बाड़मेर में व्याख्याता हिन्दी विषय के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। जहां 12 सितम्बर, 2007 तक अपनी सेवायें दी। वहां से स्थानान्तरण के बाद 13 सितम्बर, 2007 से 8 सितम्बर, 2017 तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्षमणगढ़ जिला सीकर में हिन्दी विषय व्याख्याता के पद पर कार्य किया। इसके बाद व्याख्याता पद से प्रधानाचार्या पद पर प्रमोशन होने के बाद 9 सितम्बर, 2017 को प्रधानाचार्या के पद पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजियासर मीठा तहसील सुजानगढ़ जिला चूरू मे कार्यभार सम्भाला जहां 23 मई, 2018 तक अपनी सेवायें देने के बाद स्थानान्तरण होने पर 23 मई, 2018 से लगातार शहीद गिरघारीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुडावड़ी कार्यरत है।

Welcome SHAHID GIRDHARILAL GOVT. SR. SEC. SCHOOL, GUDAWADI (Sujangarh) Churu (08040501702)

गुडावड़ी ग्राम में सन् 1955 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई। इसके बाद सन् 1995 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ। सन् 2001 में विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम हुआ। सन् 2008 में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक व सन् 2018 में माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ। शहीद गिरधारीलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडावड़ी ग्राम पंचायत के गुडावड़ी गांव में संचालित है। जिसकी तहसील मुख्यालय सुजानगढ़ से दूरी करीब 28 किमी. व जिला मुख्यालय चूरू से दूरी करीब 75 किमी. है।

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

Staff Details

श्रीमती भंवरी जाट
M.A., B.Ed.

प्रधानाचार्य

श्री नेमीचन्द रूलाणिया
M.Sc., B.Ed.

व्याख्याता (रसायन विज्ञान)

श्री अमित कुमार प्रजापत
M.Sc., B.Ed.

व्याख्याता (भौतिक विज्ञान)

सुश्री अनिता
M.Sc., B.Ed.

व्याख्याता (गणित)

श्री दानाराम ढूकिया
B.Sc., B.Ed.

विज्ञान (व.अ.)

श्री जगदीश हर्षवाल
M.A., B.Ed.

अंग्रेजी (व.अ.)

श्री लक्ष्मीनारायण स्वामी
M.A., B.Ed.

हिन्दी (व.अ.)

श्री हरलाल आचार्य
M.A., B.Ed.

संस्कृत (व.अ.)

श्री ओमप्रकाश बाटड़
M.A., B.Ed.

सामाजिक (व.अ.)

श्री सुखबीरसिंह
M.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमती इन्द्र्रा चौधरी
M.A., B.Ed.

अध्यापिका

श्री जसवीरसिंह
M.Sc., B.Ed.

अध्यापक

श्री भागीरथमल सेवदा
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्री किशनलाल
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्री राजेन्द्रसिंह ढ़ाका
M.A., B.P.Ed.

शारीरिक शिक्षक

श्री जुगल किशोर झुरिया
B. Tech. (Civil)

कनिष्ठ सहायक

श्री मनीष ढूकिया
साक्षर

चतुर्थ श्रेणी

Contact Us

Google Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Achievement

Quick Enquiry :

Captcha Value : 7+7

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com