Search
Add Listing

JANKLYAN GOVT. GIRLS SR. SEC. SCHOOL, CHHAPAR (SUJANGARH) CHURU (08040522003)

वेबसाइट भामाशाह

श्रीमान ओमप्रकाश फगेड़िया

सहायक निदेशक

श्रीमान महेंद्र बड़सरा

सहायक निदेशक II

श्रीमान सम्पतराम बारूपाल

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

श्रीमान श्यामसिंह चौहान

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान ओमप्रकाश देवठिया

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

श्रीमान बलदेव ढाका

सन्दर्भ व्यक्ति I

श्रीमान कैलाश चिनियां

सन्दर्भ व्यक्ति II

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

Mrs. Bhagwati Varma

Principal

संस्था प्रधान का ध्येय :
विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षैत्र में नवाचार करना। विशेषकर गरीब तथा पिछड़े हुए समुदाय के बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं उनको मोटीवेट करना। बालिकाओं को राजकीय योजनाओं से लाभाविन्त करना मुख्य ध्येय है।


आभार :
शाला परिवार व संस्था प्रधान उन सभी अभिभावकाओं व भामाशाहों का आभार प्रकट करता है जो संस्था के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्यों, नवाचार व अन्य किसी भी कार्यो में काम मदद करते है व हर समय तैयार रहते है।


संस्था प्रधान के बारे में :
प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती वर्मा ने इस विद्यालय मे 07 अक्टूबर 2019 को पदभार ग्रहण किया। सन् 1993 मे एम. ए. राजनीति विज्ञान से एवं सन् 2000 मे एम. ए. इतिहास द्वितीय श्रेणी से राजस्थान विश्वविद्यालय से उतीर्ण की। सन् 2012 मे एम. ए. हिन्दी व सन् 2013 मे एम. ए. शिक्षा शास्त्र मे प्रथम श्रेणी से कोटा खुला विश्वविद्यालय, राजस्थान से उतीर्ण की। सन् 2016 मे शिक्षा शास्त्र मे जे. जे. टी. विश्वविद्यालय से पी. एच. डी की उपाधी ग्रहण की।
15 अक्टूबर 1985 को झुन्झूनू जिले के पिचानवा गांव मे अध्यापिका पद पर कार्यग्रहण किया। 13 अक्टूबर 2001 केा वरिष्ठ अध्यापक पद पर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, केहरपुरा कला (झुन्झूनू) मे पदौन्नत होकर अपनी सेवाऐं दी। सत्र 2007 मे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुकुनगढ़ मे व्याख्याता राजनीति विज्ञान पद पर अपनी सेवाऐं दी।
सन् 2018 मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोगलिया (चूरू) में प्रधानाचार्या पद पर कार्यग्रहण कर इन्होनें नामांकन वृद्धि मे महत्वपूर्ण येागदान रहा। इस विद्यालय मे इन्होने अपने 1 वर्ष के अल्प कार्यकाल मे विद्यालय का नामांकन 200 से बढकर 450 हुआ एवं विद्यालय मे सभी विद्यार्थियों को राजेश अग्रवाल एवं भूराराम को प्रेरित कर स्वेटर वितरण करवाया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को टाई बेल्ट का वितरण मोहननाथ सिंह इनकी प्रेरणा से हुआ।
जन कल्याण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छापर मे कार्यग्रहण करते हुए इनके द्वारा विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक विकास के लिए कस्बे के भामाशाहों एवं प्रबुद्व जनो से सम्पर्क किया गया एवं विद्यालय के लिए अति सुन्दर मुख्यद्वार का निर्माण एव उद्घाटन किया गया।

Welcome JANKLYAN GOVT. GIRLS SR. SEC. SCHOOL, CHHAPAR (SUJANGARH) CHURU (08040522003)

जन कल्याण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर (चूरू)
यह विद्यालय छापर नगरपालिका मे स्थित हैं। जो तहसील मुख्यालय सुजानगढ़ से करीब 12 किलोमीटर व जिला मुख्यालय चूरू से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस विद्यालय का निर्माण कस्बे मे बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से गांव के लोगो के आर्थिक सहयोग से सन् 1966 मे हुआ। यह विद्यालय सन् 1966 मे बालिका माध्यमिक स्तर से प्रारम्भ हुआ। तथा सन् 2000 मे उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ। वर्तमान मे कला संकाय मे ( भूगोल, संस्कृत साहित्य, राजनीति विज्ञान एवं गृह विज्ञान ) वैकल्पिक विषय उपलब्ध है। विद्यालय मे भामाशाहों के द्वारा भवन निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्तमान मे विद्यालय मे छात्राओं के लिए आधुनिक मापदण्ड अनुसार कक्षा-कक्ष, आईसीटी लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं सभी सुविधाओं से युक्त जिले की श्रेष्ठ गृह विज्ञान की प्रयोगशाला संचालित हैं। यह विद्यालय सत्र 2018 मे राज्य स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। संभाग स्तर पर संगीत प्रतियोगिता मे 17वां स्थान प्राप्त कर कस्बे को गौरवान्ति किया है। इस विद्यालय की अधिकांश छात्राऐं राजकीय सेवाओं, राजनीतिक क्षेत्र, खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। 

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

Staff Details

श्रीमती भगवती वर्मा
M.A., B.Ed., PHD

प्रधानाचार्या

श्रीमती सुमित्रा प्रजापति
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (अंग्रेजी)

श्रीमती चित्रा सोनी
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (गृह विज्ञान)

श्री अजीत राज
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (भूगोल)

श्री रतन शर्मा
आचार्य, शिक्षा शास्त्री

व्याख्याता (संस्कृत)

श्रीमती नीलम
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (हिन्दी)

श्री रामनारायण सैनी
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (राजनीति विज्ञान)

श्रीमती सुशीला सोनी
B.Sc., B.Ed.

विज्ञान (व. अ.)

श्री सन्दीप कुमार
B.Sc., B.Ed.

गणित (व. अ.)

श्रीमती संतोष शर्मा
M.A., B.Ed.

संस्कृत (व. अ.)

श्रीमती द्रोपदी शर्मा
B.A., B.Ed.

अध्यापिका

श्रीमती सरिता सहल
M.A., B.Ed.

अध्यापिका

श्रीमती हेमन्त मील
B.A., B.Ed.

अध्यापिका

श्रीमती इन्द्रा शर्मा
M.A., BSTC

अध्यापिका

श्री प्रकाश चन्द
12th

अध्यापक

श्री मुकेश कुमार मण्डा
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमती विष्णु कंवर
M.A., B.P.Ed.

शारीरिक शिक्षिका

श्री इन्द्रजीत भद्रवाल
B.Sc., B.Ed.

वरिष्ठ लिपिक

श्री अनवर खान
12th

कनिष्ठ लिपिक

श्रीमती संतोष कंवर
5th

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

Contact Us

Google Location :

Gallery - Photos

Quick Enquiry :

Captcha Value : 4+4

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com