Search
Add Listing

वेबसाइट भामाशाह

श्रीमान ओमप्रकाश फगेड़िया

सहायक निदेशक

श्रीमान महेन्द्र कुमार

सहायक निदेशक II

श्रीमान सम्पतराम बारूपाल

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

श्रीमान श्यामसिंह चौहान

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान ओमप्रकाश देवठिया

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

श्रीमान बलदेव ढाका

सन्दर्भ व्यक्ति I

श्रीमान कैलाश चिनियां

सन्दर्भ व्यक्ति II

श्रीमान देवाराम सिद्ध

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान देवाराम सिद्ध

Principal

संस्था प्रधान का ध्येय -
विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षैत्र में नवाचार करना। विशेषकर गरीब तथा पिछड़े हुए समुदाय के बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं उनको मोटीवेट करना। बालक बालिकाओं को राजकीय योजनाओं से लाभाविन्त करना मुख्य ध्येय है।


आभार -
शाला परिवार व संस्था प्रधान उन सभी अभिभावकाओं व भामाशाहों का आभार प्रकट करता है जो संस्था के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्यों, नवाचार व अन्य किसी भी कार्यो में काम मदद करते है व हर समय तैयार रहते है।

 

संस्था प्रधान के बारे में :

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर, चूरू के प्रधानाचार्य देवाराम सिद्ध का जन्म् दिनांक 1 अप्रैल 1965 को हुआ था। इनकी योग्यता एम. ए., बी. एड. है। इनकी प्रथम नियुक्ति 1993 को तृतीय श्रेणी अध्यापक व 1996 मे व्याख्याता राजनीति विज्ञान पद पर इसी विद्यालय मे नियुक्ति हुई थी। एवं लम्बे समय 2010 तक सेवाऐं देने का अवसर मिला एवं सौभाग्य से छापर की पावन घाट के आकृष्ण एवं जनता का स्नेह से पुनः 2018 मे प्रधानाचार्य पद पर कार्य करने का अवसर मिला। व्याख्याता के रूप परीक्षा परिणाम हमेशा 100 प्रतिशत रहा। अनुशासन एवं सुसंस्कार विद्यार्थियों के रूप मे छापर ही नही जिले मे पहचान बनी है। विभागीय गतिविधियों का आयोजन एवं संयोजन की विशेष छाप रही हैं। सन् 1996 से विद्यालय गतिविधियों के संयोजन का कार्य प्रतिवर्ष मेरे द्वारा किया जाता रहा है। सत्र 2018-19 एवं 2019-20 मे खेल कूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया। इस सत्र 2019 मे राष्ट्रीय खेल हाॅकी एवं बाॅस्केटबाल दोनो खेल का एक मात्र जिला स्तरीय सफल आयोजन किया तथा सत्र 2018-19 मे चार तहसील की सामूहिक वाक्पीठ का सफल आयोजन किया। शिक्षण की उतम व्यवस्था से प्रभावित होकर छापर शहर के भामाशाह उत्साहित होकर शाला विकास हेतु तत्पर रहते है। मेरे इस 2 वर्ष के प्रधानाचार्य कार्यकाल मे दस लाख रूपये का विकास कार्य हो चुका है एवं चालीस लाख रूपये के प्रस्ताव तैयार कर प्रगति पर है। विद्यालय मे सहशैक्षिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता, संगीत प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता ब्लाॅक स्तर पर आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। परीक्षा परिणाम शानदार रहता है।

Welcome Govt. Sr. Sec. School, Chhapar (Sujangarh) Churu (08040521902)

 

राजकीय उच्च माध्यिमक विद्यालय, छापर, ब्लाॅक - सुजानगढ़, जिला - चूरू

यह विधालय छापर नगरपालिका क्षेत्र में स्थित है | जो तहसील मुख्यालय सुजानगढ़ से करीब 15 किमी व जिला मुख्यालय चूरू से करीब 90 किमी दुरी पर स्थित है |
इस विद्यालय भवन का निर्माण महाराजा गंगासिंह, बीकानेर द्वारा सन् 1899 विक्रम संवत् 1956 (छप्पनियाँ अकाल) में लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से करवाया गया था। तथा कृष्ण मृग अभ्यारणय, तालछापर के भ्रमण के दौरान वे यहाँ प्रवास करते थें। विद्यालय भवन निर्माण के समय से ही लाल कोठी के नाम से ही प्रसिद्ध हैं। इस भवन को हाई स्कूल बिल्डिंग समिति, छापर के द्वारा शिक्षा के उद्देश्य से सन् 1955 मे मेघसिंह पुत्र मानसिंह निवासी गोपालपुरा व महाराजा बहादूर सिंह एवं करणी सिंह निवासी बीकानेर से एक लाख रूपये क्रय कर शिक्षा विभाग को सुपुर्द किया गया था। विद्यालय परिसर का क्षेत्रफल 14 बीघा 15 बिस्वा हैं। यह विद्यालय सन् 1945 में प्राथमिक स्तर पर प्रारम्भ हुआ व 1953 मे माघ्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ। 1955 मे यह विद्यालय इस भवन (लाल कोठी) में शिफ्ट हुआ। तथा सन् 1982 मे विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत हुआ। वर्तमान मे कला व वाणिज्य दो संकायो मे संचालित है। विद्यालय का मुख्य भवन 3 फीट चोड़ी दीवार व 22 फीट ऊँचाई (फर्श से छत) बना हुआ है। विद्यालय भवन के दरवाजे सागवान की लकड़ी से बने हुए है। मुख्य कक्ष (प्रधानाचार्य कक्ष) के 7 दरवाजे है जो महाराजा गंगासिंह का मुख्य कक्ष हुआ करता था। मुख्य कक्ष के पीछे के कक्ष की छत मे लन्दन निर्मित काँच लगा हुआ है जो बिना बिजली के पर्याप्त रोशनी देता है जबकि यह कक्ष भवन के मध्य मे बना हुआ है। भवन की विशेष बात यह हैं कि यम गर्मियो मे ठण्डा व सर्दियों मे गर्म रहता है। इसके प्रत्येक कक्ष मे चार दरवाजे है एवं आर-पार है (पूर्व, पश्चिम, उतर व दक्षिण)। विद्यालय के सामने निर्मित चौक, लाल चौक के नाम से प्रसिद्ध है जहाँ बैठकर महाराजा जनता की फरियाद सुना करते थे। विद्यालय भवन विश्व प्रसिद्ध कृष्ण मृग अभ्यारण्य, तालछापर से सटा हुआ है। एवं बीकानेर - नोखा सड़क मार्ग बस स्टेण्ड के पास छापर मे स्थित है।
मुख्य कक्ष के ऊपर रानी महल बना हुआ हुआ है। जहाँ राजा शयन करने के दौरान परिसर के मुख्य दरवाजे की आसानी से देख सकते थे जो सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण था। विद्यालय मे भामाशाहों का निरन्तर सहयोग रहा है। वर्तमान मे हाई स्कूल बिल्डिंग समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप सुराणा द्वारा पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया है कि विद्यालय की समसत भौतिक सुविधाऐं भामाशाहों के सहयोग से पूर्ण करवा दिया जायेगा।
विद्यालय के छात्र सीताराम तापड़िया ने सत्र 1991-92 मे वाणिज्य वर्ग मे 6वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय को सम्पूर्ण राजस्थान मे गौरवान्वित किया था। विद्यालय का नवीनीकरण साधक श्री भंवरलाल जी मून्दड़ा द्वारा 1996 मे प्रारम्भ किया गया जिसको श्री प्रदीप जी सुराणा आगे बढ़ा रहे है। इन्ही के प्रयासो से विद्यालय राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। संगीत प्रतियोगिता मे संभाग स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मे विद्यालय के छात्र भाग लेते रहे है व राज्य स्तर पर भी कई खिलाड़ियो का चयन हुआ है। विद्यालय मे लगभग 400 नीम के पेड़ है जो नीम कुंज के नाम से प्रसिद्ध है, सालासर बालाजी व कृष्ण मृग अभ्यारण्य मे आने वाले पर्यटक लाल कोठी की एक झलक देखने अवश्य आते हैं।
विद्यालय में अब तक 30 प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य सेवाऐं दे चुके है। वर्तमान प्रधानाचार्य श्री देवाराम जी सिद्ध लाल कोठी के संरक्षण व नवीनीकरण हेतु पूर्ण रूप से समर्पित हैं।

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

Staff Details

श्रीमान देवाराम सिद्ध
M.A., B.Ed.

प्रिंसिपल

श्रीमान पवन कुमार सैन
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (हिंदी)

श्रीमान राजेश कुमार
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (अंग्रेजी)

श्रीमान केशरदेव सैनी
M.Com., B.Ed.

व्याख्याता (एकाउंटेंसी)

श्रीमान देवाराम
M.Com., B.Ed.

व्याख्याता (बिज़नेस स्टडीज)

श्रीमान शुभकरण प्रजापत
M.Com., M.A., B.Ed., MBA, NET

व्याख्याता (इकोनॉमिक्स)

श्रीमान भंवरलाल वीर
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (राजनीती विज्ञान)

श्रीमान भींवाराम मेघवाल
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (इतिहास)

श्रीमान पवन कुमार मील
M.A., B.Ed.

व्याख्याता (भूगोल)

श्रीमान गोपीचंद
B.Sc., B.Ed.

व. अ. (विज्ञान)

श्रीमान राजूराम मेघवाल
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमान सुरेन्द्रसिंह
M.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमती खुशबू कछावा
B.Sc., B.Ed.

अध्यापिका

श्रीमान संदीप शर्मा
12th, BSTC

अध्यापक

श्रीमती प्रेम जड़िया
12th, BSTC

अध्यापिका

श्रीमती अंजू मीणा
M.A., B.Ed., B.Ped.

व. शारीरिक शिक्षिका

श्रीमान इन्द्रचंद माली
B.Com, BLIB

लाइब्रेरियन

श्रीमान आलोक स्वामी
12th

वरिष्ठ लिपिक

Bhamashah List

श्रीमती मोहनी देवी

चाड़वास

श्रीमान नरेन्द्र नाहटा

छापर

श्रीमान भंवरलाल

छापर

श्रीमान सांवरा सेठ उर्फ अरूण चांडक

छापर

श्रीमती सुमन देवी

छापर

श्रीमान टीकमचन्द

छापर

हनुमानमल सेठिया ट्रस्ट

छापर

श्रीमान शांतिलाल दूधोड़िया

छापर

श्रीमान धनराज

छापर

श्रीमती रतनी देवी बच्छावत

चाड़वास

श्रीमान विजय कुमार पुजारी

सालासर

श्रीमान लक्ष्मीपत नाहटा

छापर

श्रीमान भीकमचन्द सोनी

छापर

छापर नागरिक परिषद्

सूरत

जे. एम. जैन चैरिटेबल ट्रस्ट

बीदासर

श्रीमान घीसुलाल लखोटिया

छापर

श्रीमान चिमनीराम रतावा

छापर

श्रीमान नारायण प्रसाद मून्दड़ा

छापर

श्रीमान इन्द्रचन्द सोनी

छापर

श्रीमान राजकुमार सरावगी

सालासर

श्रीमान गोपालचन्द्र सुथार

छापर

श्रीमती ज्याणी देवी

छापर

श्रीमान खुमाराम गोदारा

छापर

श्रीमान अनिल कुमार पेड़ीवाल

छापर

श्रीमान प्रहलादराय

सालासर

श्रीमान भोमसिंह नाहटा

छापर

श्रीमान नानगराम जाजु

छापर

श्रीमान शिवरतन पाण्डिया

छापर

श्रीमान मोतीराम पेड़ीवाल

छापर

श्रीमान बाबूलाल सारड़ा

छापर

श्रीमान श्यामलाल शर्मा

छापर

श्रीमान मांगीलाल शर्मा

छापर

श्रीमान आसकरण मोदी

छापर

श्रीमान नरपतमल मालू

छापर

श्रीमान रामकरण जाट

छापर

School Result

2018-2019

X

अमित कुमार खटीक

83.83 %

बनवारीलाल

77.33 %

XII Art

रमाजन मणिहार

80.00 %

लखवीर सिंह

79.80 %

जयप्रकाश सुथार

75.80 %

XII Com.

अश्विनी कुमार

86.40 %

नारायण शर्मा

82.00 %

ललित कुमार स्वामी

81.40 %

जगदीश स्वामी

78.20 %

दीपक सैन

76.40 %

Class Wiste Result

कक्षा VIII - 2018-2019 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
36 10 10 16 100 %

कक्षा X - 2018-2019 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
45 10 18 7 77 %

कक्षा XII Art - 2018-2019 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
36 13 21 1 97 %

कक्षा XII Com. - 2018-2019 परीक्षाफल परिणाम

Total Student First Division Second Division Third Division Percentage
31 13 16 2 100 %

Class Wise Student Details

Session 2019-2020

Class General ST SC OBC SBC Miniority Total Enrollment
Boys Girls Total Boys Girls Total Boys Girls Total Boys Girls Total Boys Girls Total Boys Girls Total Boys Girls Total
1 1 0 1 0 0 0 0 1 1 1 0 1 0 0 0 1 1 2 3 2 5
10 7 4 11 0 0 0 35 6 41 11 2 13 0 0 0 1 0 1 54 12 66
11 10 0 10 0 0 0 24 0 24 35 0 35 0 0 0 7 0 7 76 0 76
12 7 0 7 0 0 0 33 0 33 40 0 40 0 0 0 8 0 8 88 0 88
2 2 2 4 0 0 0 2 0 2 6 3 9 0 0 0 6 5 11 16 10 26
3 0 0 0 0 0 0 0 5 5 3 1 4 0 0 0 1 1 2 4 7 11
4 1 3 4 0 0 0 5 3 8 4 2 6 0 0 0 5 3 8 15 11 26
5 3 2 5 0 0 0 1 0 1 8 4 12 0 0 0 7 2 9 19 8 27
6 0 0 0 0 0 0 11 3 14 6 0 6 0 0 0 2 0 2 19 3 22
7 4 2 6 0 1 1 11 1 12 15 7 22 0 0 0 11 7 18 41 18 59
8 2 1 3 0 0 0 13 4 17 16 6 22 0 0 0 5 2 7 36 13 49
9 6 1 7 0 0 0 21 4 25 22 0 22 0 0 0 9 0 9 58 5 63
Total 43 15 58 0 1 1 156 27 183 167 25 192 0 0 0 63 21 84 429 89 518

Contact Us

Googel Location :

Gallery - Photos

Gallery - Video

Press Release

Achievement

Quick Enquiry :

Captcha Value : 5+5

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com