Search
Add Listing

GOVT. Sr. Sec. SCHOOL, KOLASAR (SUJANGARH) CHURU (08040503203)

श्रीमान महावीरसिंह पार्वतीसर

वेबसाइट भामाशाह

श्रीमान ओमप्रकाश फगेड़िया

सहायक निदेशक

श्रीमान महेंद्र बड़सरा

सहायक निदेशक II

श्रीमान सम्पतराम बारूपाल

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक)

श्रीमान श्यामसिंह चौहान

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

श्रीमान ओमप्रकाश देवठिया

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी I

अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी II

श्रीमान बलदेव ढाका

सन्दर्भ व्यक्ति I

श्रीमान कैलाश चिनियां

सन्दर्भ व्यक्ति II

पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी

Principal

संस्था प्रधान का ध्येय:
विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास के अलावा शिक्षा के क्षैत्र में नवाचार करना। विशेषकर गरीब तथा पिछड़े हुए समुदाय के बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं उनको मोटीवेट करना। बालक बालिकाओं को राजकीय योजनाओं से लाभाविन्त करना मुख्य ध्येय है।


आभार:
शाला परिवार व संस्था प्रधान उन सभी अभिभावकाओं व भामाशाहों का आभार प्रकट करता है जो संस्था के लिए किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर विकास कार्यों, नवाचार व अन्य किसी भी कार्यो में काम मदद करते है व हर समय तैयार रहते है।

Welcome GOVT. Sr. Sec. SCHOOL, KOLASAR (SUJANGARH) CHURU (08040503203)

कोलासर ग्राम में सन् 1955 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हुई। सत्र 1972-73 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ। सत्र 2009-10 में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ। सन् 2022 में उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत हुआ। विद्यालय ग्राम पंचायत कोलासर के ग्राम कोलासर में ही संचालित है। जिसकी तहसील मुख्यालय सुजानगढ़ से दूरी करीब 21 किमी. व जिला मुख्यालय चूरू से दूरी करीब 85 किमी. है।

About Us

सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के उपलब्ध सुविधाएँ - 

1. निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था।

2. निःशुल्क पाठ्य पुस्तके।

3. कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पोषाहार व दुग्ध की निःशुल्क व्यवस्था।

4. प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए फ्री लेपटाॅप व स्कूटी।

5. कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया जाता है।

6. ट्रान्सपोर्ट वाउचर योजना।

7. कम्प्यूटर लेब की सहायता से डिजिटल साक्षरता।

8. इंदिरा प्रियदर्शनी व गार्गी पुरस्कार।

9. इन्सपायर अवार्ड

10. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाना।

11. सामुदायिक बाल सभा के माध्यम से प्रतिभाओं का मानसिक विकास किया जाता है।

12. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था।

13. स्काउट गाइड, यूथ एवं इको क्लब, एनसीसी, एनएसएस इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना।

+

14. विभिन्न प्रकार की देय छात्रवृतियाँ

      - -  पूर्व मैट्रिक कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - उतर मैट्रिक कक्षा 11 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए

      - - आपणी बेटी - पालहार - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य स्तरीय खोज परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को छात्रवृति

      - - एन. एम. एम. एस. (कक्षा 9 से 12) छात्रवृति देय है विद्यार्थी का राजकीय विद्यालय में पढ़ना अनिवार्य

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता

    - - आर. पी. एस. सी. से चयनित

    - - उच्च योग्यताधारी

    - - अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक

Staff Details


M.A., B.Ed.

प्रधानाध्यापक

श्रीमान प्यारेराम मीणा
M.A., B.Ed.

अंग्रेजी (व.अ.)

श्रीमान विनोद कुमार शर्मा
M.A., B.Ed.

गणित (व.अ.)

श्रीमान भरतलाल मीणा
M.A., B.Ed.

सामाजिक विज्ञान (व.अ.)

श्रीमान बाबूलाल शर्मा
M.A., B.Ed.

संस्कृत (व.अ.)


विज्ञान (व.अ.)

श्रीमान आजाद कुमार शर्मा
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमान नन्दकिशोर
B.A., B.Ed.

अध्यापक

श्रीमान बीरबलराम मेघवाल
12th, BSTC

अध्यापक

श्रीमती राजकुमारी मीणा
12th, BSTC

अध्यापिका

श्रीमान हनुमानाराम
M.A., B.Ed.

अध्यापक

Bhamashah List

श्री रूघाराम पुत्र श्री शेराराम नेहरा

कोलासर

श्री भवानीसिंह पुत्र श्री श्यामसिंह राजपुरोहित

कोलासर

श्री नरपतसिंह पुत्र श्री गोवर्धनसिंह

कोलासर

श्री कानसिंह राजगुरू

कोलासर

श्री विजय कुमार पुत्र श्री हुकमीचन्द शर्मा

कोलासर

श्री महावीरसिंह

पार्वतीसर

मरू शिक्षण संस्थान

कोलासर

माॅडर्न पब्लिक स्कूल

कोलासर

श्री मातुराम खुड़ीवाल

कानावासी

श्री भंवरलाल नेहरा

कोलासर

श्री छगनलाल शर्मा

कोलासर

श्री जोधराज राजपुरोहित

कोलासर

श्री सांवरमल राजपुरोहित

कोलासर

श्री रामनिवास तेतरवाल

कोलासर

श्री रामेश्वरलाल

कोलासर

श्री रूघाराम सीला

कोलासर

Contact Us

Google Location :

Gallery - Photos

Press Release

Quick Enquiry :

Captcha Value : 5+5

Related Venu :

Best Venus

Rajasthanlink.com