सालासर (बलवानसिंह) - मोदी सरकार के सात साल पूर्ण होने पर रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी के नेतृत्व में सेवा ही संघटन है कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी सालासर पर साफ सफाई की साथ ही गांवों की पीएचसी पर कोरोना किट बांटकर खुशियां मनाई। ग्रामीणों से समझाइश की गई कि बीना बजह घर से बाहर न निकले कोरोना गाइडलाइन की पालना करें। इस दौरान देहात मण्डल अध्यक्ष मनोज शर्मा, रूघाराम सोमोता, हीरालाल पुजारी, विधाधर मेघवाल, लालचन्द ढ़ाका, नेमीचन्द प्रजापत, सन्तोष सारड़ीवाल, नागरमल पुजारी, राकेश पुजारी, आदित्य पुजारी, भंवरलाल सामोता सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पश्चात् सुजानगढ़ रोड़ स्थित श्रीबालाजी गौशाला में गायों को हरा चारा, गुड़ व तरबुज खिलाये। जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि आज मोदी को प्रधानमंत्री रहते हुए सात वर्ष पूर्ण हुए है, भारत का पूरे विश्व में नाम है। यह मोदी की ही देने है।
