Search
Add Listing

भामाशाहों ने सालासर सीएचसी के जनरल वार्ड में हर उपकरण नये जुटाये

सालासर (बलवानसिंह) - कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अस्पतालों में आई आॅक्सीजन सहित अन्य उपकरणों की कमी आई। ऐसे में सालासर कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भामाशाह समय समय पर मदद कर रहे है। सोमवार शाम को सालासर के भामाशाह भंवरलाल सामोता व महेश सामोता बालाजी कंट्रक्शन कम्पनी दुबई, पूर्णमल खिलेरी विकास कस्ट्रक्शन कम्पनी दुबई, दीपचन्द खीचड़ घन्तुत ट्रेडिंग कम्पनी दुबई के द्वारा सीएचसी के जनरल वार्ड में रोगी के लिए आवश्यक सम्पूर्ण उपकरण नये उपलब्ध करवाये। सीएचसी प्रभारी डाॅ. महेन्द्र गंगावत ने बताया भामाशाह ने जनरवार्ड में 10 नये बेड, 10 गद्दे, 50 बेडसीट, 50 तकीये, 5 आॅक्सीजन मशीन, 5 आॅक्सीजन मास्क, 5 बीपी चैक करने के सेट, सुगर मशीन, निम्बोलाइजर व मास्क सहित अन्य उपकरण भेंट किये है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, मण्डल अध्यक्ष मनोज शर्मा, आॅल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तरूण शर्मा, राकेश पुजारी, थानाधिकारी संदीप बिश्नोई, नीरज शर्मा, हरफुल व कमलेश शर्मा सहित सीएचसी स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

Top News :