सालासर (बलवानसिंह) - भींमसर गांव में अमावस्या के दिन गौशाला में गायों को हरा चारा, तरबुज व गुड़ खिलाया गया। विष्णु शर्मा खोडा ने बताया कि सालासर बालाजी मंदिर के महेश पुजारी की प्रेरणा से भामाशाह डूंगरगढ़ निवासी गजानन्द के सहयोग से अमावस्या के दिन गायों को 51 क्विंटल हरे चारे की कुतर खिलाई गई। सरजीत शर्मा, शिवभगवान पांडर के द्वारा तरबूज व भगवानाराम भाटी तथा अंकिता सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने गुड़ खिलाया। इस दौराना बाबूलाल, अनुज शर्मा, सुनील, सीताराम पुजारी, मनोज पुजारी, पंकज चोटियां, विकास पाण्डर, मानक सुथार, किसनलाल ढ़िढ़ारिया आदि मौजूद थे।
