Search
Add Listing

सरकारी स्कूल खोडा मे स्थानीय स्टाफ परिवर्तन की मांग का शिक्षा मंत्री, विधायक मनोज मेघवाल, एडीएम, एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

सालासर (बलवान सैन) - निकटवर्ती ग्राम पंचायत भीमसर में आयोजित शिविर में खोडा के ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल के स्थानीय स्टाफ परिवर्तन की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी सुजानगढ़ को शिक्षा मंत्री व सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ पर लापरवाही, अनियमितता, मनमर्जी से आना जाना, धूम्रपान, राजनीतिक हिस्सेदारी, मोबाइल, सोशल मीडिया, ताशपत्ती, कक्षाओं का खाली रहना, माध्यमिक कक्षा का पिछले वर्षों का परिणाम निम्न स्तर का रहना, बच्चों का शैक्षिक स्तर निम्न श्रेणी का आदि ज्ञापन में विद्यालय शिक्षक टीम पर आरोप ज्ञापित किया गया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से स्थानीय स्टाफ का स्थानांतरण बच्चों के भविष्य को देखते हुए मांग रखी तथा त्वरित कार्रवाई करने की उपखंड अधिकारी से गुहार लगायी। ग्रामीणों ने कहां यदि इस बार कार्रवाई नहीं होती है तो तालाबंदी, आंदोलन, धरना आदि की चेतावनी भी दी। ग्रामीणों ने ज्ञापन के साथ 2 साल पूर्व शिक्षा मंत्री तथा संबंधित विभाग को की गई शिकायत पत्र का भी हवाला दिया, तथा प्रति संलग्न जिस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने का लेख था, पूर्व की शिकायत में इसी प्रकार के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय स्टाफ पर आरोप लगाए गए थे, ज्ञात रहे स्थानीय स्टाफ भीमसर ग्राम पंचायत से ही संबद्ध करता है, जिसको खोडा ग्रामीणों के द्वारा लक्षित किया गया। अब देखना यह है कि इस ज्ञापन पर कितनी कार्रवाई होती है ग्रामीणों के तथा बच्चों के हित में अथवा पूर्व 2 वर्ष पहले की गई शिकायत की भांति लीपापोती करके इतिश्री की जाती है अथवा स्थानीय स्टाफ अपनी राजनीतिक पहुंच को साबित करने में कामयाब रहता है यहां ग्रामीणों द्वारा शिक्षक टीम पर लगाए गए आरोपों पर सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारी कितने खरे उतरते हैं या किसी अन्य विभाग से जांच करवा कर त्वरित कार्रवाई करवाते हैं यह तो समय ही बताएगा। फिर भी इस प्रकार से जो ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिए गए हैं कहीं ना कहीं गड़बड़ जरूर है, दाल में काला है, सरकार को तथा प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर बच्चों के हित में फैसला लेना चाहिए। 

Top News :