Search
Add Listing

नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन सोमवार से होगा शुभारम्भ।

सालासर - सिद्धपीठ सालासर धाम मे सोमवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होगा। कथा का आयोजन चमड़िया ग्रुप पुणे द्वारा किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष विष्णु चमड़िया ने बताया कि सृजन सेवा सदन मे चमड़िया ग्रुप पुणे के द्वारा 27 अक्टूबर से लेकर 4 नवम्बर 2025 तक नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। कथा का वाचन कथावाचक स्वामी श्रवणानन्द सरस्वती महाराज द्वारा प्रतिदिन सुबह दस बजे लेकर दोपहर एक बजे तक और शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक किया जायेगा। सोमवार को सुबह दस बालाजी मंदिर से कथा स्थल सृजन सेवा सदन तक भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। 

Top News :