सालासर – भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सालासर में गुरुवार को जनसेवा पखवाड़ा के तहत ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुसूचित जाति के अध्यक्ष राजेंद्र नायक, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, सुजानगढ़ तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक आदि मौजूद रहे। शिविर में मिनी किट वितरण 53, प्रधानमंत्री फसल बीमा पोलिशी के तहत 147, पट्टा वितरण 24, जन आधार सत्यापन 18, खाद्य सुरक्षा 60, पालनहार 14, नामांतरण 28, मूल निवास 32, नाम शुद्धिकरण 13, चिकित्सीय सुरक्षा जांच 562, विद्युत संबंधी समस्या निस्तारण 25 अनेक कार्य किए गए। इस दौरान बिजली विभाग से ए ई एन जितेन्द्र सिंह शेखावत, पटवारी ओमप्रकाश धानका, वीडिओ राजेश कुमार बेरवाल,रामानंद, मनोज पुजारी, बेगाराम ढाका,प्रेम ढाका,आयुर्वेद ओषधालय से सरोज गौसाई,श्रवण कुमार, दीपा चौधरी आदि उपस्थित रहे।