सालासर - राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल शनिवार को सालासर पंहुचे। बेनिवाल के सालासर पंहुचने पर उप तहसील कार्यालय के पास सैकड़ो युवाओ ने बेनिवाल को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। काॅमरेड दीनदयाल गुलेरिया, टीकूराम ढाका, भंवरलाल प्रजापत, पवन प्रजापत पूनम गुलेरिया, राकेश ढाका, मनीष कुमार सहित अनेक युवाओ ने बेनिवाल को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि धार्मिक नगरी सालासर धाम पूरी तरह से अतिक्रमण की जकड़ मे हैं। न्यायालय की 2022 के आदेशाुनसार जिला प्रशासन ने बालाजी मंदिर के पास नाॅन वेडिंग जाॅन बनाकर अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए कुछ हाथ ठेला व रेहड़ी वालो को हटाकर खानापूर्ति करी दी। जबकि बालाजी मंदिर के चारो ओर अवैध बिल्ंिडग व पक्की दुकाने बनी हुई है। ठेला व रेहड़ी चालको ने तीन महीने तक धरना प्रदर्शन कर व 10 दिनो तक आमरण अनशन पर बैठकर और ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को बार बार अवगत करवाया। लेकिन प्रशासन ने 15 दिनो मे कार्यवाही करने की बात कही लेकिन कोई कार्यवाही नही की।
.jpg)
इसके बाद बेनिवाल बालाजी मंदिर पहुचे। मंदिर पहुचने पर पुजारी परिवार ने माला पहनाकर स्वागत किया। बेनिवाल ने बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बालाजी की पूजा कर बेनिवाल ने मंदिर मे हनुमानजी महाराज के जयकारे लगाये जिससे पूरा मंदिर परिषर जयकारो से गूंज उठा। हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी, जीतमल शर्मा, कमल किशोर शर्मा, सम्पत पुजारी, अर्जुन पुजारी, निकेश पुजारी, गणेश पुजारी, विजय पुजारी, सुमित पुजारी सहित पुजारी परिवार ने बेनिवाल को बालाजी महाराज की तस्वीर व दुपट्टा औढाकर स्वागत किया।