Search
Add Listing

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने स्व. रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि।

सालासर - वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. रामेश्वर डूडी के निवास स्थान बीकानेर पंहुचकर शोकसभा मे ग्राम भीमसर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गुरूवार को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता बाबूलाल पाण्डर ने बताया कि डूडी ने कांग्रेस का मजबूत स्तम्भ बनकर सदैव कमजोरो और वंचितो की सेवा की और पार्टी मे उनकी कमी हमेशा रहेगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि चैधरी चरण सिंह शिवलाल पांडर सहित सकैड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद रहे।


 

Top News :