Search
Add Listing

शहीद हणुताराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी गोविन्दपुरा में प्रतिभाओं का किया सम्मान

सालासर - शहीद हणुताराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी गोविन्दपुरा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था प्रधान जीवनराम मील ने बताया कि भामाशाह रामलाल बिजारणिया ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को जुते वितरित किये तथा सत्र 2024-25 में कक्षा एक सेआठ तक कक्षा में प्रथम,द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल बेग व टिपीन वितरित किये। इस अवसर पर  प्रियंका कंवर, पिनु कंवर, भानुप्रिया, पंकज कुमार , भागीरथ मल स्वामी ने भामाशाह को माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।

Top News :