Search
Add Listing

ग्राम पंचायत शोभासर मे ग्रामीण सेवा शिविर लगाया गया।

सालासर - भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र शोभासर मे शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे अधिकारियो ने 23 पट्टा वितरण, 11 जन्म प्रमाण पत्र, 03 मृत्यु प्रमाण पत्र, 05 जोब कार्ड, 24 इन्तकाल, 16 सुधिकरण, 01 विभाजन, 28 लम्बित नोटिस तामील का कार्य किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत शोभासर मे कचरा संग्रहण के लिए 100 कचरा पात्र रखने का शुभारम्भ किया गया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, सुजानगढ एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, बीडीओ रविकुमार, जिला परिषद सदस्य, नवरंगलाल सीलू, श्रीलाल मेघवाल, सरपंच बशीरा बानो, वीडीओ गोविन्द सहारण, कनिष्ठ सहायक मोहम्म्द निजाम, पटवारी अक्षय शेषमा, घनश्याम भाटी प्रहलाद जाखड का इमरान खान, श्रवण सिंह, हुसैन खान, अरूण राव, भंवर सिंह, दानाराम प्रजापत, जीवणराम, रामूराम तेजरा, टोडरमल नाई, गोपाल जाखड़, बनवारीलाल मेघवाल ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। 

Top News :