सालासर - ग्राम गुडावड़ी मे सात दिवसीय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। आयोजन समिति के के अध्यक्ष विकास राव और कुसुमपाल राव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीम में भाग लेगी। विजेता टीम को 31 हजार रूपये व उपविजेता टीम को 15000 रूपये व ट्राॅफी दी जायेगी। उदघाटन मुकाबला जसवंतगढ टीम और रामनगर टीम के मध्य हुआ। रामनगर टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जसवंतगढ टीम ने पहले उद्घाटन मुकाबला जीता। मुख्य अतिथि गुडावड़ी सरपंच मंजू देवी, राजेश ढुकीया, देवेंद्रपाल चाहर, रमेश राव, एडवोकेट राजेंद्र नेहरा, ओम प्रकाश ढुकीया, रामू राम राव, नारायण महरिया, विधाधर राव, सीआर फगेड़िया, गजानन्द शर्मा ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कोमेंट्री रामदेव स्वामी ने की। ओमप्रकाश व मुकेश ने अंपायर की भूमिका निभाई।