सालासर – सालासर पुलिस ने शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौड़ में सालासर पुलिस कर्मी, पुलिस मित्र, स्कूली बच्चे, सीएलजी सदस्य, बालाजी मंदिर गार्ड और अनेक ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ शिव मंदिर से लेकर बालाजी गोशाला संस्थान तक हुई। इसमें करीब 150 लोगों ने भाग लिया बालाजी गोशाला में गोशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने दौड़ में भाग लेने वाले सभी लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर एएसआई दामोदर प्रसाद, हैड कांस्टेबल अशोक, हैड कांस्टेबल शीशपाल, ओमप्रकाश , सुरेन्द्र नैन, भागीरथ, डॉक्टर महेंद्र गंगावत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।