मनोज शर्मा सालासर - सिद्धपीठ सालासर धाम में बालाजी मंदिर के पास काल भैरव मंदिर में गुरूवार रात्रि में होगा भव्य जागरण का आयोजन। मंदिर पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 की रात्रि में काल भैरव मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जागरण में गायक कलाकार रामेश्वर भाटी एण्ड पार्टी, शेखावाटी जबर जाटनी सनी चौेधरी व आकाशनाथ जी महाराज भजनो की प्रस्तुतियां देंगे। जिसमें सालासर व आसपास के ग्रामीण एवं सभी भक्तगण जागरण में सादर आमंत्रित है। जागरण में पधारकर भजनों का आनन्द लेवें।