Search
Add Listing

सालासर के राजकीय अस्पताल मे 60 किलोवाॅट का रूफ टाॅप सोलर लगाया।

सालासर - कस्बे के राजकीय चिकित्सालय मे 60 किलोवाॅट क्षमता का रूफ टाॅप सोलर लगाया गया। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र मे आत्मनिर्भर बनाने एवं नवीनकरणीय ऊर्जा के उपयोग के विजन के तहत रामइंफो लिमिटेड द्वारा सोलर लगाये जा रहे। इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहायक अभियनता जितेन्द्र सिंह शेखावत, रामइंफो लिमिटेड के अमनसिंह राठौड़, अभिषेक मितल व चिकित्सालय के स्टाफ सदस्यों ने रूफ टाॅप सोलर का शुभारम्भ किया। अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अधीन रामइंफो लिमिटेड ने चूरू, हनुमानगढ, बाड़मेर व दौसा जिलो मे 73 मेगावाट क्षमता के रूफ टाॅप सोलर लगाये है।  

Top News :