Search
Add Listing

सालासर में वर वधु ने वेटरों को परोसा खाना व उनके साथ बैठकर नव विवाहित जोड़े ने लिया भोजना

सालासर (राजस्थानलिंक.कॉम) - सिद्धपीठ सालासर धाम में रविवार शाम को एक शादी पार्टी में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। इसको देखकर सभी जोड़े की विनम्रता और दयालुता की बहुत सराहना की और इसे मानवता की जीत बताया। दूल्हे दिव्यांशु व दूल्हन प्रिया ने आशीर्वाद समारोह के बाद समारोह में आये हुए मेहमानों को भोजन करवाने वाले सभी वेटरों के साथ बैठाकर उनको भोजन परोसा व उनके साथ बैठकर ही जोड़े ने भोजन किया। ऐसे दृश्य कोे देखकर भोजन करने के बाद वेटरों ने  वर - वधु व श्री आर.एन. एवं नारायण परिवार का आभार ज्ञापित करते हुए कहा ऐसा सम्मान हमें आज तक कभी नहीं मिला। हमें सबसे अंत में ठण्डा भोजन मिलता है जो आज बड़े सौभाग्य की बात है हमें दूल्हा-दूल्हन ने भोजन परोसा व हमारे साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर दूल्हे के पिता डॉ. लादूसिंह राव, माता डॉ. मनीषा, छोटा भाई सुधांशु राव, भंवरलाल प्रजापत, एडवोकेट राजेन्द्र नेहरा, हरिप्रसाद झुरिया, बजरंगलाल शर्मा, रितिक दाधीच, नाथूराम ढाका, प्रकाश ढ़ाका, विजयपाल ढ़ाका, रामलाल फगेड़िया, मोहन प्रजापत, सुरेश चौधरी, महेन्द्र ढ़ाका, भरत सैन, मुकेश सामोता, सुधांशु, सुरेन्द्र ढ़ाका, जयपाल, मुकेश बेनीवाल, शिवप्रसाद शर्मा, प्रहलाद प्रजापत, मूलचन्द आदि मौजूद थे।

Top News :