Search
Add Listing

सालासर के काल भैरव मंदिर मे हुआ जागरण

सालासर - सालासर में बालाजी मंदिर के पास स्थित काल भैरव मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया । मंदिर पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि गुरूवार की रात्रि में काल भैरव मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य जागरण का आयोजन किया किया जागरण में गायक कलाकार रामेश्वर भाटी एण्ड पार्टी, शेखावाटी जबर जाटनी सनी चौेधरी ने भजनो की प्रस्तुतियां दी। गायक कलाकारों ने ओ मंगल मूल भवानी शरणा तेरा है....., संकट में साथ देव मां जगदम्बा रो लाल भैरूं जी महाराज आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

इस दौरान भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, देव स्थान विभाग के अध्यक्ष भंवर लाल पुजारी, हनुमान सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष यशोदानंद पुजारी, डॉक्टर लादूसिंह राव, बालचंद प्रजापत, विकाश ढाका, लालचंद ढाका, संदीप दूधवाल, रामलाल फगेड़िया सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। 

Top News :