सालासर - शोभासर गांव में मस्जिद के सदर सलावत ख़ान ने अपनी पुत्री असमा खानम के विवाह अवसर पर पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रेरित करते हुए सभी बारातियों और शादी में शामिल मेहमानों को एक-एक पौधा और एक-एक कैरी बेग भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर दाऊदसर सरपंच शौकत ख़ान, मैनासर के पूर्व सरपंच मुबारिक ख़ान, महबूब ख़ान, इक़बाल ख़ान, सदर सलावत ख़ान इनायत खान , उप सदर समदर खान भंवरू खान, मुस्ताक ख़ान इमाम साहब अली हसन , हाफिज मकबूल ख़ान बीकानेर, जावेद सिद्दीकी मकसूदखां, रियाजखां अजीजखां इशाकखां सरवरखां याकूबखां मंगलूणा व सुभानखां मावा सुभानखां बेरी मकसूदखां पूनणी गफारखां तिहावाली व पूरा मलकान परिवार उपस्थित रहा।
