Search
Add Listing

गाडोदा मठ के महंत महावीर जति महाराज ने किया रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

सालासर - ग्राम भीमसर में युवक बाबूलाल पाण्डर के जन्मदिन के अवसर पर 8 नवम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को गाडोदा मठ के महंत महावीर जति महाराज ने रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया। शिविर भीमसर गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र भाटी, रामचंद्र सैन, सुभाष घिंटाला, युवराज सिंह, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहें। 

Top News :