Search
Add Listing

उद्योगपति भूतोड़िया ने सपरिवार किए सालासर बालाजी के दर्शन

सालासर - युवा उद्योगपति संदीप भूतोड़िया ने सपरिवार गुरूवार को सिद्धपीठ सालासर बालाजी धाम पहुंचकर दर्शन किये। इस दौरान पुजारी परिवार ने उनका स्वागत किया। भूतोड़िया ने पूजा कर देश में सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होने कहा कि वे जब भी सुजानगढ़ आते है बालाजी महाराज के दर्शन जरूर करते है। इस दौरान भंवरलाल पुजारी, समप्त पुजारी, प्रथम पुजारी, जीतमल शर्मा सहित पुजारी परिवार के सदस्य मौजूद रहे। 

Top News :