सालासर - निकटवर्ती ग्राम शोभासर के शक्ति सिंह राठौड़ पुत्र महेन्द्र सिंह राठौड़ का एएफसीएटी 2025 परीक्षा मे सफलता हासिल कर भारतीय वायुसेना मे फलाइंग आॅफिसर पद पर चयन हुआ है। 2019 मे शक्ति सिंह राठौड़ का भारतीय वायुसेना व भारतीय नौसेना मे सेलर के रूप मे चयन हुआ था। लेकिन उस समय इन्होने भारतीय नौसेना को ज्वाईन कर सेवा दी। नौ सेना मे सेवा के साथ साथ इन्होने कड़ी मेहनत, लगन से इस मुकाम को हासिल किया है।