Search
Add Listing

भारत - पाक युद्ध 1971 के 55वीं भुरूँगामारी विजय दिवस पर बटालियन के शहीद वीरांगनाओं एवं यौद्धाओं का सम्मान किया गया।

सालासर - शोभासर गाँव में नेशनल हाइवे 58 पर पुलिया के पास स्थित शोभासरिया होटल में गुरूवार को पाँचवी बटालियन ग्रेनेडियर्स की और से भारत - पाक युद्ध 1971 के 55वीं भुरूँगामारी विजय दिवस पर बटालियन के शहीद वीरांगनाओं एवं यौद्धाओं का सम्मान किया गया। आयोजन समिति के कैप्टन आलम अली शोभासर ने बताया कि सर्वप्रथम बटालियन के 21 शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पचक्र व पुष्प माला से सभी वीरांगनाओं व सैनिको ने श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में वीरचक्र प्राप्त ग्रेनेडियर्स रफीक खाँ की वीरांगना राफिया बानों व ग्रेनेडियर्स मुराद खान की वीरांगना दाड़म बेगन सहित शहीद वीरांगनाओं व उनके परिवार से आये हुए सदस्यों एवं 1971 की लड़ाई लड़ने वाले 27 सैनिकों का सम्मान मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गुरिन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ पालिकाध्यक्ष हाजी मुस्तफा क़ुरैशी, सुबेदार मजीद खाँ, सरपंच प्रतिनिधि इमरान खाँ, हवलदार इशाक खाँ, हवलदार सादुल खाँ, कैप्टन बालम सिंह, कैप्टन रामदेवाराम, गौरव सैनानी संघ बीदासर सुजानगढ़ तहसील अध्यक्ष रतनलाल ढ़ाका, हवलदार नत्थू खाँ कासली, देवरत्न हरियाणा, सुजानगढ़ इकाई अध्यक्ष कप्तान नोपाराम, लक्ष्मणगढ़ अध्यक्ष सूबेदार रणजीत सिंह, कैप्टन महबूब खाँ कुडली, सूबेदार इक़बाल खान, फ़ारुक़ खाँ गनेड़ी, कैप्टन इक़बाल खाँ चौनपुरा, कप्तान लाल खाँ सीरियासर, कप्तान हासम खाँ, कप्तान अल्लादीन खाँ जयपुर, शकरुद्दीन अजमेर, आमीन खाँ हनुमानगढ़ सहित सैकड़ों गणमान्यजन मौजूद रहे। संचालन मुबारिक अली जाजोद व संयोजक कैप्टन आलमअली खाँ ने किया।

Top News :