Search
Add Listing

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया कार्यालय सहायक अभियन्ता भवन का भूमि पूजन, सालासर मे एक नवीन जीएसएस बनाने की घोषणा।

सालासर - सिद्धपीठ सालासर धाम मे स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मे कार्यालय सहायक अभियन्ता भवन का सोमवार शाम को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सपत्निक आरूणा नागर ने भूमि पूजन किया। पंण्डित ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ भूमि पूजन करवाया। मंत्री ने भवन पट्टी का शिलान्यास किया। कार्यक्रम मे मंचस्थ मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित व विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख वंदना आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष बंसत शर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, रतनगढ पूर्व विधायक अभिनेष महर्षी, प्रतिपक्ष नेता जयश्री दाधीच, धनराज पुजारी, मांगीलाल पुजारी सरिता ढाका थे। मुख्य अतिथियो को विद्युत विभाग के कार्मिक व ग्रामीणो ने माला पहनाकर स्वागत किया। सभी मुख्य अतिथियो ने अपना उद्बोधन दिया। धर्मवीर पुजारी ने सम्बोधन मे मंत्री से कहा कि सालासर मे एक नये जीएसएस बनाने की मांग और 11 हजार अण्डर लाईन डलवाने की मांग की।


ऊर्जा मंत्री ने सम्बोधन मे कहा कि भाजपा सरकार ने सरकार की योजनाओ को जनता तक एक नियत समय मे पहुचाने का कार्य किया है। आज के समय मे बिजली की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया जा रहा है। बिजली विभाग को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार के माध्यम से सरकार को कर्ज मे डूबा दिया था।


मंत्री ने सालासर मे संभाव्यता के अनुसार एक नवीन जीएसएस बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विद्युत विभाग के तकनीकी कार्मिको को सुरक्षा उपकरण कीट वितरित किये।
इसके पश्चात मंत्री ने परिवार सहित बालाजी मंदिर पंहुचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। और प्रदेश मे खुखहाली की मनोकामना कीं पुजारी परिवार ने मंत्री को बालाजी महाराज का दुपट्टा व तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य अभियंता बिकानेर के.के. कस्वां, अधिक्षण अभियंता चूरू आर.पी. वर्मा, अधिक्षण अभियता रतनगढ सुशील सैनी, अधिशांशी अभियंता शिविल बिकानेर हमेन्द्र सिंह शेखावत, अधिषांशी अभियंता सुजानगढ अनिल बरबड़, सहायक अभियन्ता जितेन्द्र सिंह शेखावत, हनुमान सेवा समिति पूर्व अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, रवि आर्य, मनीष पुजारी, श्रवण ढिढारिया, इमरान खान, महावीर सिंह, रामजीलाल पुजारी, सुनिल निठारवाल, मनोज शर्मा, रतनलाल ढाका, बालचन्द प्रजापत, हरिप्रसाद प्रजापत, रामेदव राव, सुरेश पुजारी, भवंवरलाल सामोता, लालचन्द ढाका, विकास ढाका, मनीष शर्मा, सहित अनेक ग्रामीणजन व बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Top News :