मनीष कुमार (सहायक जनसंपर्क अधिकारी, चूरू) - केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे रविवार को सालासर पंहुची। मंत्री ने सालासर बालाजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। और देश व प्रदेश में खुशहाली की मनोकामना की। श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी, जीतमल शर्मा, बबलू पुजारी, सुरेश पुजारी, विजय पुजारी सहित पुजारी परिवार ने पूजा- अर्चना करवाई तथा बालाजी महाराज की तस्वीर व दुपट्टा भेंट कर केंद्रीय राज्य मंत्री खडसे का स्वागत किया। इसी क्रम में जिला युवा अधिकारी मधु यादव तथा माय भारत वॉलिंटियर ने भी केन्द्रीय राज्य मंत्री खडसे का दुपट्टा व पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। इस दौरान सालासर नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार मीणा, शंकरलाल प्रजापत, नेमीचंद जांगिड़, नीरज जांगिड़, मोहित कुमार, महेश कुमार सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
.jpg)