Search
Add Listing

बालाजी मंदिर के पुजारी नागरमल पुजारी ने बांटी स्वेटर

सालासर - सिद्धपीठ सालासर धाम मे बालाजी मंदिर के एक नम्बर मेला ग्राउण्ड के पास बुधवार को बालाजी मंदिर कमेटी व पुजारी परिवार की ओर से बालाजी मंदिर के पुजारी नागरमल पुजारी के वैहाविक जीवन के वर्षगांठ के उपलक्ष पर जरूरतमंद लोगो को स्वेटर वितरण की गई। इस मौके पर वासुदेव पुजारी, रामधन पुजारी, पवन देराश्री, खींवाराम गोदारा, प्रकाश शर्मा, देवीलाल पारीक, राजू शर्मा, प्रकाश शर्मा ने उपस्थित रहे।  

Top News :