सालासर – ग्राम तोलियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को नव दंपति ने दान राशि प्रदान की। संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण पूनिया ने बताया कि विद्यालय को पूर्व छात्रा उर्मिला स्वामी ने अपनी शादी होने के बाद अपने पति सोमेश दिवाकर निवासी मकराना के साथ सपरिवार विद्यालय पहुंच कर विद्यालय विकास के लिए 11 हजार रुपए ओर क्लास 10 व 12 के खेल प्रतिभागी में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपए उपहार के रूप में दिए। इस मौके पर परमेश्वर दयाल, संजय वैष्णव, सुगनाराम गोदारा, रोशन, बुद्धारमल रोलन, सुमन माली, बाबूलाल, ओमप्रकाश, मुन्नी देवी, मूलचंद, रामावतार, संपतराम ने नव दंपति को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।