Search
Add Listing

उपतहसील कार्यालय सालासर मे लगा ग्रामीण समस्या समाधान शिविर

सालासर - राज्य सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 का आयोजन मंगलवार को सालासर उप तहसील कार्यालय परिसर में हुआ। बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान के तहत सालासर में उप तहसील मुख्यालय एवं मुख्य स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा चलाइ जा रही योजनाओं की जानकारी विधानसभा रथ यात्रा द्वारा बताई गई। शिविर में सालासर, गुडावड़ी, शोभासर, मुरडाकिया चार ग्राम पंचायतो के ग्रामीण पहुंचे। शिविर प्रभारी तहसीलदार ने बताया शिविर में गिरदावरी एफ कि 120, नामांत्रण निस्तारण 41, जाति 65, मूल निवास 50, शुद्धिकरण 25, चिकित्सा विभाग 790, पशुपालन 120, दवा छिड़काव 100, मंगला पशु बीमा योजना 7, ऊर्जा विभाग 51, कृषि विभाग 180 जन आधार संसोधन 42 व नए 14, महिला एवं बाल विकास विभाग में 765 लोगों की जानकारी अपडेट की गई।

उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, विकास अधिकार रवि कुमार, सहायक विकास अधिकारी रामाकांत पहलवाड़िया, कमलकांत बैदी, गिरदावर रामकुमार शर्मा, ग्रामविकास अधिकारी सूर्यभान सिंह, कनिष्ठ सहायक मोहम्मद निजाम खान, पटवारी ओमप्रकाश धानका, विधुत विभाग के सहायक अभियंता सुनील निठारवाल सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहें।
 

Top News :