Search
Add Listing

भारतीय किसान संघ जाग्रति यात्रा की रैली निकाली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

सालासर - भारतीय किसान चुरू के नेतृत्व हर खेत को सिंचाई के लिए नहर पानी और हर खेत के लिए रास्ता अभियान के अन्तर्गत निकाले जानी वाली किसान जागृति यात्रा के सालासर कस्बे के आसपास ग्राम पंचायतों मे किसान जागृति रथ यात्रा पहुंची। इस महा अभियान को मिले जन समर्थन का शक्ति प्रदर्शन करने के लिए किसान मंगलवार को सालासर मे संगरिया धर्मशाला के पास से प्रांत अध्यक्ष कालू राम बागडा की उपस्थिति मे रैली को रवाना किया। प्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि चुरू का किसान अब जाग गया हैं और अपना हक मांग रहा हैं। और प्रान्त मन्त्री श्रीचन्द सिद्ध ने कहां कि आजादी के 78साल गुजरने के बावजूद सरकार का इस जिले के किसानों के हित मे सिंचाई के लिए कोई बड़ी योजना नही बनाई। जिले के किसानों के लिए निराशाजनक हैं अब जिले के किसान का सब्र टूट रहा हैं इसलिए चुरू का किसान संघर्ष के लिए तैयार है। जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा ने बताया की यात्रा अब सालासर से तहसील बिदासर तहसील मे किसान जागृति रथ यात्रा बिदासर तहसील के प्रत्येक ग्राम पंचायत तक पहुंच कर इस अभियान को और तेज गति से चलाएंगे।

सम्भाग सह मन्त्री शंकरलाल महर्षि, सम्भाग युवा प्रमुख राम विलास कांधराण के नेतृत्व मे किसान एक विशाल रैली के रूप मे संगरिया धर्मशाला से रवाना होकर सालासर के मुख्य मार्गों से होते हुए उपतहसील कार्यालय पहुंच कर प्रधानमन्त्री, मुख्यमन्त्री और जलशक्ति मन्त्री के नाम सुजानगढ तहसीलदार गिरधारी पारीक को ज्ञापन सौंपा। किसान रैली का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण पुजारी ने रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सालासर उपतहसील अध्यक्ष झाबरमल मेघवाल, उपतहसील मन्त्री श्रवण बाजिया, उपतहसील उपाध्यक्ष करणी सिंह मुरडाकिया, मीडिया प्रभारी जीवराज सिंह, रणवीर सिंह न्यामा, जिला मन्त्री चुन्नीलाल प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष शार्दूल सिंह, करणी सिंह राजियासर, सालासर ग्राम इकाई अध्यक्ष मोती सिंह सालासर उपतहसील के सरंक्षक गुमान सिंह, हरी शंकर सहित सालासर उपतहसील की ग्राम पंचायतों से अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे। इस दौरान कोलासर ग्राम इकाई अध्यक्ष जगदीश सिंह, खारिया बड़ा ग्राम इकाई अध्यक्ष राजेश खोखर, भांगीवाद ग्राम इकाई अध्यक्ष महावीर प्रजापत, मुरडाकिया ग्राम इकाई अध्यक्ष करणीसिंह राठौड़, राजियासर मीठा ग्राम इकाई अध्यक्ष बीरम सिंह, बोबासर ग्राम इकाई अध्यक्ष अर्जुन स्वामी, बड़ाबर ग्राम इकाई अध्यक्ष पिन्टू ढीढारिया सहित सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे। 

Top News :