सालासर - ग्राम गुड़ावड़ी के शहीद गिरधारी लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 19 वर्ष वर्ग टीम ने 69वीं जिलास्तरीय खेलकूद साॅफटबाॅल प्रतियोगित मे जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान नरोतम सिंह ने बताया कि विद्यालय के चार छात्र व एक छात्र का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिसर मे बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नरोतम सिंह ने टीम से कहा कि प्रतिभागियो को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर छात्र वर्ग टीम प्रभारी राजेन्द्र ंिसह ढाका व छात्रा वर्ग टीम प्रभारी सरिता सहित टीम का विद्यालय स्टाफ ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रामचन्द्र कुमावत, हरलाल आचार्य, ओमप्रकाश बाटड़, दानाराम ढुकिया, किशनलाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण स्वामी, अमित कुमार सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।