Search
Add Listing

सालासर धाम मे कल रहेगी बिजली की कटौति।

सालासर - जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सालासर क्षैत्र मे शुक्रवार सुबह से लेकर दोपहर तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। सहायक अभियंता जितेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सालासर कस्बे मे विद्युत रखरखाव के कारण शुक्रवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली की कटौति की जायेगी। बिजली कटौति के दौरान कोई भी उपभोक्ता बिजली से सम्बन्धित काम न करे।  

Top News :